- सर्वे पूरा, रोड की चौडाई, बिजली पोल, पेड़ और पुल-पुलिया चिन्हित कर उतारा ट्रेसिंग पर
इंदौर । एरोड्रम पुलिस थाने से छोटा बगड़दा होते हुए एमआर-5 तक रोड की चौड़ाई कम होने पर बार-बार यातायात जाम होता रहता है। इस कारण रहवासियों और राहगीर दोनों को परेशानी होती है। इसे देखते हुए रोड को 100 फीट चौड़ा बनाया जा रहा है। इसके लिए एरोइम पुलिस थाने से लेकर एमआर-5 तक सड़क का सर्वे नगर निगम योजना शाखा ने कर लिया है। इसके साथ ही रोड की वर्तमान चौडाई, बिजली पोल, पेड़ और पुल-पुलिया चिन्हित कर ट्रेसिंग (ड्राइंग) पर उतार दिया गया है। महापौर को भी सर्वे कर बनाई गई ड्राइंग दिखा दी गई है। अब रोड चौड़ीकरण को लेकर टेंडर बुलाने की तैयारी है।
निगम योजना शाखा ने एरोड्रम पुलिस
धाने से 60 फीट रोड, छोटा बांगड़दा होते हुए एमआर-5 तक 100 फीट रोड चौड़ीकरण की तैयारी कर ली है। अभी इस रोड़ की चौड़ाई कहीं 40 तो कहीं 50 और कहीं 60 व 70 फीट है। इस कारण स्कूल की बस सहित अन्य बड़े वाहन निकलने पर बार-बार यातायात जाम होने की स्थिति चनती है। इसके साथ ही रहवासियों और राहगीरों को काफी परेशानी होती है। पिछले दिनों महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने क्षेत्रीय पार्षद, अन्य जनप्रतिनिधि और निगम अफसरों के साथ रोड का निरीक्षण किया था। अफसरों को सड़क चौडीकरण के संबंध में सर्वे करने के निर्देश दिए थे। योजना शाखा के अफसरों ने एरोड्रम पुलिस थाने से एमआर-5 तक बनने वाली 100 फीट चौड़ी सड़क का सर्वे कर लिया है। इइंग देखने के बाद महापौर ने रोड चौड़ीकरण को लेकर टेंडर बुलाने के निर्देश योजना शाखा को दिए है। सड़क चौड़ीकरण को लेकर प्रस्ताव मेयर-इन-कौसिंल और परिषद की बैठक में मंजूर हो गया है।
लोगों को मिलेगा बेहतर विकल्प
एरोड्रम थाने से एमआर-5 तक 100 फौट दौड़ी रोड बनने से एयरपोर्ट और सुपर कॉरिडार को और आने-जाने वाले लोगों को बेहतर विकल्प मिलेगा। निगम योजना शाखा रोड वौड़ीकरण के चलते 6 लेन सीमेंट कांकीट रोड बनाने के साथ सेंट्रल मिडियन, पुल-पुलिया निर्माण, फुटपाथ, स्टार्म वॉटर लाईन, सेंट्रल लाइटिंग और इलेक्टिक लाइन शिफ्टिंग आदि कार्य करेगी।
विशेष निधि में मांगा पैसा
रोड चौड़ीकरण और अन्य कामों पर कुल 35 करोड 48 लाख रुपए खर्च होंगे। निगम खजाने में पैसा न होने पर एरोड्रम थाने से एमआर-5 तक रोड रोड चौड़ीकरण के लिए पैसा राज्य सरकार से मांगा गया है। यह पैसा विशेष निधि में मांगा गया है। इसका प्रस्ताव बनकर भोपाल पहुंच गया है। पैसा आने तक निगम योजना शाखा टेडर बुलाने के साथ मंजूर करने की प्रक्रिया पूरी करेगा, ताकि पैसा आने के इंतजार में काम में विलंब न हो।
अभी बाधक निर्माण नहीं किए चिन्हित
एरोडम थाने से एमआर-5 रोड तक निगम योजना शाखा के अफसरों ने सर्वे कर लिया, लेकिन बाधक निर्माण अभी चिन्हित नहीं किए है। इसको लेकर अफसरों कहना है कि रोड की चौड़ाई के हिसाब से सेंट्रल लाइन डलने के बाद बाधक निर्माण चिन्तित होंगे और फिर 100 फीट चौड़ी सड़क बनाने के दौरान बाधित निमार्णों को तोड़ा जाएगा।
इंदौर
जाम से मुक्ति के लिए रोड होगा 100 फीट चौड़ा
- 12 Mar 2024