Highlights

दिल्ली

जामताड़ा से पकड़े गए 14 साइबर अपराधी, दिल्ली पुलिस ने की कार्रवाई

  • 01 Sep 2021

नई दिल्ली। साइबर अपराधों के जामताड़ा कनेक्शन किसी से छिपे हुए नहीं हैं। मंगलवार को दिल्ली पुलिस ने इन अपराधियों को पकड़ने में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने बताया कि साइबर सेल ने आज झारखंड के जामताड़ा इलाके में छापामारी कर 14 साइबर फ्रॉडों को गिरफ्तार किया है। 
साइबर सेल के डीसीपी अन्येश रॉय ने बताया कि हमने साइबर प्रहार भाग-2 लॉन्च किया है जिसमें देश के साइबर क्राइम के हॉटस्पॉट इलाकों को टारगेट किया गया है। इसमें जामताड़ा, देवघर, गीरीडीह और जमुई शामिल है। 
इसी के तहत कार्रवाई करते हुए एक बड़े रैकेट का पर्दाफाश कर 14 लोगों को आज गिरफ्तार किया गया है।