इंदौर। एक युवती जिम ज्वाइन की थी। उसे एक पर्सनल ट्रेनर मिला था। ट्रेनर ने घर जाकर युवती के साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध नाए। उसने विरोध किया तो उसे जान से मारने की धमकी भी दी गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। विजय नगर पुलिस के अनुसार एक युवती ने शिकायत दर्ज कराई है कि वह गोल्ड जीम विजय नगर में गई थी। वहां पर उसे गौरव पंवार नामक युवक पर्सनल ट्रेनर के रुप मेंं मिला। इसके बाद दोनों के बीच दोस्ती हो गई। वे दोनों घुमने फिरने लगे। दोनों के बीच शादी की बात हुई। इस पर गौरव ने उसे अपने परिवार वालों से मिलाया। युवती का आरोप है कि गौरव उस पर शादी से पहले शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाने लगा। इस पर मैंने उसे इनकार कर दिया। इसके बाद हमारे बीच बातचीत बंद हो गई थी। युवती का कहना है कि कई महिनों बाद हम मिलें तो वह मेरे घर तक आ गया। मेरी बहन सो गई थी। मैंने भी उसे जाने के लिए कहा तो वह बहाना बनाने लगा। युवती का आरोप है कि उसने मेरे साथ जबरन संबंध बनाए, मैंने विरोध किया तो धमकाने लगा। मैंने उसे शादी के लिए कहा तो उसने इनकार कर दिया। पीडि़ता की शिकायत के बाद पुललिस ने ट्रेनर गौरव को गिरफ्तार कर लिया, जबकि युवती का मेडिकल करवाया गया।
एक बदमाश जिलाबदर
इंदौर। क्राइम कंट्रोल के लिए पुलिस कमिश्नर हरिनारायणाचारी मिश्र के दिशा-निर्देशन में पुलिस द्वारा सक्रिय गुंडे बदमाशों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। कमिश्नर ने शुक्रवार को 100 वें प्रकरण का निराकरण किया गया है। यह 100 वां जिलाबदर प्रकरण थाना एरोड्रम क्षेत्र के संतोष बैरागी पिता ईश्वरदास बैरागी,पंचशील नगर, एरोड्रम, का है, जिसके विरूद्ध राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 के तहत कार्यवाही करते हुए, बदमाश को एक वर्ष के लिये इन्दौर, उज्जैन, देवास, धार एवं खरगोन की राजस्व सीमा से निष्कासित किया गया।उक्त समस्त प्रकरणों में शासन की ओर से पैरवी एडीपीओ कौरव द्वारा की गई।
महिला की जलने से मौत
इंदौर। रावजी बाजार इलाके में एक महिला की जलने से मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार मृतिका का नाम शमीम पति शरीफ निवासी चंपा बाग रावजी बाजार है। शमीम को उनके रिश्तेदार रेहान ने अस्पताल पहुंचाया था। जहां उनकी मौत हो गई। वह कैसे जली परिवार ने इस बारे में कोई बात नहीं की है। रावजी बाजार पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की है।
दंपती से मारपीट
इंदौर। एक युवक और उसकी पत्नी को रिश्तेदारों ने पीट दिया। कान्हा पिता मंशाराम निमोदिया निवासी रेणुका टेकरी की शिकायत पर खुड़ैल पुलिस ने मीशा उर्फ मनीषा, पप्पू और रेखा के खिलाफ केस दर्ज किया है। कान्हा ने पुलिस को बताया कि मेरी पत्नी संगीता ने मेरे भाई की पत्नी मनीषा को समझाया कि फैक्टरी में गैर लोगों से हंसी-मजाक मत किया कर। इसी बात को लेकर आरोपियों ने फरियादी, उसकी पत्नी से विवाद किया और दोनों को पीट दिया।
युवक ने चुहा मार दवा खा ली
इंदौर। शुक्रवार शाम महू के पत्ती बाजार निवासी अफगान उम्र 18 साल ने जहर खा लिया । परिजन उसे लेकर मध्य भारत अस्पताल लेकर पहुचे, जहा से उसे इन्दौर भेजे जाने की खबर है ।मामला प्रेम पसंग का बताया जा रहा है ।कोतवाली पुलिस मामलें की जांच कर रही है ।