21 जोड़ों ने थामा एक-दूजे का हाथ, निकला चल समारोह
अक्षय तृतीय पर गूंजी शहनाई, गृहस्थी का सामान उपहार स्वरूप किया भेंट
इंदौर। परदेशीपुरा स्थित सुगनीदेवी ग्राउंड पर 21 युगलों का सामूहिक विवाह संपन्न हुआ। वैदिक मंत्रो, शहनाई, और बैंड-बाजों की सुर लहरियों के बीच म.प्र. समेत कई राज्यों से आए जोड़ों ने एक-दूसरे को वरमाला पहनाई। इन नवयुगलों ने सात जन्मों के लिए सात फेरे लिए साथ ही सभी को स्वच्छता की शपथ भी इस दौरान पदाधिकारियों द्वारा दिलाई गई। जायसवाल समाज आदर्श सामूहिक विवाह समारोह समिति एवं मध्यप्रदेश जायसवाल सर्ववर्गीय महासभा एवं कार्यक्रम संयोजक हुकूमचंद जायसवाल ने बताया कि जायसवाल समाज द्वारा आयोजित इस विवाह समारोह में 21 जोड़ों का विवाह अक्षय तृतीया पर संपन्न कराया गया। वहीं सुबह सभी वर-वधुओं का चल समारोह परदेशीपुरा क्षेत्र में निकाला गया। जहां वर घोड़े पर संवार थे तो वहीं दुल्हनें बग्घियों में संवार थी। जिसमें बाराती और घराती भी शामिल हुए।
चल समारोह के पश्चात विद्वान पंड़ितों के सान्निध्य में वैदिक मंत्रोउच्चार के बीच 21 जोड़ों ने सात जन्मों के लिए साथ फेरे लिए। वहीं फेरों के पश्चात मुख्य अतिथियों और समाज के पदाधिकारियों द्वारा सभी को स्वच्छता की शपथ भी इस दौरान दिलाई गई। सामूहिक विवाह समारोह समिति अध्यक्ष मुकेश राय ने बताया कि जायसवाल समाज द्वारा आयोजित विवाह समारोह पूर्णत: नि:शुल्क किया गया था। समारोह में उन्हीं वर-वधुओं का विवाह संपन्न कराया गया जिन्होंने कोरोना काल में अपने अभिभावकों को खोया था। वहीं ऐसी वधुओं को समाज की ओर से गृहस्थी का सामान उपहार स्वरूप दिया गया।
इंदौर
जायसवाल महासभा द्वारा नि:शुल्क विवाह
- 04 May 2022