इंदौर। जिलाबदर किए जाने के बाद भी एक बदमाश शहर में ही घूम रहा था। पुलिस को सूचना मिली तो उसे घेराबंदी कर पकड़ा। उसकी तलाशी लेने पर उसके पास से छुरा मिला।
क्राइम ब्रांच की टीम को सूचना मिली थी कि थाना परदेशीपुरा क्षेत्र मे एक जिलाबदर बदमाश संदिग्ध अवस्था मे शहर में घूम रहा है। जिसे थाना क्राईम ब्रांच व थाना परदेशीपुरा की संयुक्त कार्यवाही में घेराबंदी कर पकड़ा । आरोपी का नाम व पता पूछने पर उसने अपना नाम करण उर्फ कान्हा पिता संजय यादव निवासी मालवामिल की पक्की चाल,परेशीपुरा,इंदौर का होना बताया, तलाशी लेते आरोपी के पास से लोहे का धारदार छुरा मिला जिसके संबंध में पूछते कोई उचित उत्तर नही दिया । बदमाश करण उर्फ कान्हा यादव थाना परदेशीपुरा का बदमाश होकर इसके विरुद्ध हत्या, आबकारी अधि., अडीबाजी, जान से मरने की धमकी, घर में घुसकर लड़ाई झगड़े जैसे गंभीर 14 प्रकरण पहले से पंजीबध्द है । उसे पिछले दिनों पुलिस आयुक्त द्वारा 9 माह की अवधि के लिये जिलाबदर किया गया था। इसके बाद भी वह शहर में ही घूम रहा था।
गुण्डे से पिस्टल व कारतूस जब्त
उधर, क्राइम ब्रांच ने एक गुण्डे को हथियार लेकर घुमते हुए पकड़ा है। उससे पिस्टल के साथ कारतूस भी जब्त हुए है। वह दो अपराध में पहले जेल जा चुका है। क्राइम ब्रांच पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि परदेशीपुरा क्षेत्र में एक व्यक्ति हथियार लेकर किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए घूम रहा है। इस सूचना पर पुलिस ने संदिग्ध को हिरासत में लिया। तलाशी में उसके पास से एक पिस्टल और कारतूस मिले। पूछताछ में उसने अपना नाम कालू पंडित उर्फ प्रकाश पुरी निवासी सर्वहारा नगर बताया। उससे हथियार का लायसेंस मांगा तो वह बहानेबाजी बनाने लगा। पुलिस ने बदमाश कालू पंडित उर्फ प्रकाश पुरी के खिलाफ धारा 25, 27 आम्र्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
इंदौर
जिलाबदर बदमाश गिरफ्त में, तड़ीपार करने के बाद भी शहर में ही घूम रहा था
- 22 Dec 2022