अनेक स्थानों पर दिया वारदातों को अंजाम
इंदौर। बाणगंगा इलाके में एक ज्वेलर्स की दुकान से बदमाश आभूषण चुरा ले गए। वहीं अन्य स्थानों पर भी चोरों ने वारदातों को अंजाम दिया।
बाणगंगा पुलिस के अनुसार विकास सोनी निवासी कालिंदी गोल्ड सिटी ने बताया कि घटना 15 जुलाई की रात मोहिनी ज्वैलर्स कालिंदी गोल्ड सिटी की है। फरियादी रात्रि 10 बजे अपनी दुकान बंद करके घर चला गया था जब अगले दिन 16 जुलाई को सुबह छह बजे आकर देखा तो दुकान की शटर एक साइड से ऊपर चढ़ी हुई थी। अंदर जाकर देखा तो वहां रखा एक कमर का करदौना चांदी का, एक जोड़ चांदी की पायल, एक सोने के कांटे का पत्ता व चार चांदी के कांटे का पत्ता नहीं थे, जिसे कोई अज्ञात बदमाश चोरी कर ले गया। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले में जांच शुरू कर दी है।
उधर विजय नगर पुलिस को फरियादी मनोज तिरोले निवासी ग्राम टिठिया जोशी जसवाडी रोड खंडवा हाल निवासी शीतल नगर ने बताया कि वह 15 जुलाई को मेदांता हास्पिटल के सामने रोड से अज्ञात बदमाश फरियादी का पर्स चुरा ले गया, जिसमें एक सोने की अंगूठी, एक चांदी की अंगूठी, नकदी 180 रुपये चुराकर ले गया।
इंदौर
ज्वेलर्स की दुकान में घुसे चोर
- 18 Jul 2022