जावरावासियों का पहला मिलन समारोह संपन्न
इंदौर। इंदौर में निवास करने वाले जावरावासियों का पहला मिलन समारोह रविन्द्र नाट्य गृह में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में 300 से अधिक परिवार उपस्थित हुए जिन्होंने एक-दूसरे को गले लगाकर पुरानी यादों के साथ आत्मीयता का प्रदर्शन किया। सभी परिवारों ने मंच पर आकर अपना अपना परिचय भी दिया।
कार्यक्रम संयोजक सुभाष वन्यायक्या व पुखराज पगारिया ने बताया कि इंदौर में जल्द ही जावरा अतिथि गृह की व्यवस्था की जा रही है जिसमें जावरा से आने वाले मरीजों, परिजन एवं विद्यार्थियों के ठहरने की उचित व्यवस्था रहेगी। कार्यक्रम संयोजक मनोज बाकलीवाल एवं प्रदीप लालवानी ने अपने बताया कि जावरा से इंदौर आने वाले मरीजों के लिए अत्याधुनिक एम्बुलेंस की व्यवस्था भी की जा रही है। इस अवसर पर सांस्कृतिक संध्या का आयोजन भी किया गया जिसमें प्रसिद्ध गायक चिंतन बाकीवाला, अनामिका बाकलीवाल, साना जैन एवं अल्तमास ने उम्दा प्रस्तुति देकर सभी का मन जीत लिया।समारोह में स्टेट प्रेस क्लब, म.प्र. के अध्यक्ष प्रवीण कुमार खारीवाल,समाजसेवी अजीत लालवानी, नरेन्द्र वेद,आईएएस रवि डफरिया अतिथि के रूप में उपस्थित थे। कार्यक्रम में नरेन्द्र लुनिया, सुशील गादिया, वीरेन्द्र संघवी, विकास ओस्तवाल, देवेंद्र गादिया, रेखा जैन, सरोज मेहता, अंजली पगारिया एवं जागृति भंडारी ने सभी जावरावासियों का स्वागत किया। अंत में पंकज बाफना ने आभार माना।
इंदौर
जावरावासियों के लिए इंदौर में अतिथि गृह की सुविधा जल्द
- 08 Jul 2022