Highlights

इंदौर

जिंसी में शराब दुकान का विरोध जारी

  • 04 Aug 2022

इंदौर। शहर के जिंसी हाट क्षेत्र में नगर निगम के वर्कशाप के पास खुलने जा रही शराब दुकान के विरोध में यहां की महिलाओं ने जोरदार विरोध किया जो जारी है। रहवासी महिलाओं का कहना है कि जब तक शराब दुकान पूरी तरह नहीं हटती तब तक आंदोलन जारी रहेगा। मंगलवार को क्षेत्र की महिलाएं लाठियां लेकर विरोध के लिए पहुंचीं। महिलाओं ने कहा कि जो भी यहां शराब दुकान खोलने आएगा, उस पर लाठियां बरसाएंगे। महिलाओं के इस विरोध के बाद शराब ठेकेदार ने दुकान खोलने का इरादा फिलहाल बदल दिया है।
बुधवार को विधायक संजय शुक्ला भी आंदोलन स्थल पर पहुंचे तथा महिलाओं की बात को लेकर पूरा सहयोग करने की बात कही। उन्होने कहा कि प्रशासन से गुजारिश कर वो इसे शिफ्ट करने की मांग करेंगें।  दरअसल, यह शराब दुकान किसी अन्य जगह से जिंसी में आ रही है। यहां के वाजपेयी परिवार ने शराब दुकान के लिए अपनी जगह शराब ठेकेदार कीर्ति अर्पित चौकसे को किराए पर दी है। कुछ दिन से शराब दुकान के लिए शेड बनाया जा रहा था। क्षेत्र के रहवासियों ने जगह के मालिक को आगाह किया कि वे शराब दुकान के लिए जगह न दें, लेकिन इससे पहले ही ठेकेदार और जमीन मालिक के बीच अनुबंध हो चुका था।