सूरजपुर. छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के मानपुर थाना क्षेत्र से एक अविश्वसनीय मामला सामने आया है. यहां जिस युवक की मौत के बाद उसका क्रियाकर्म चल रहा था, वही युवक अचानक जिंदा घर लौट आया. उसे देखकर परिजन और ग्रामीण दंग रह गए. मामला अब पुलिस के लिए भी पहेली बन गया है.
दरअसल, बीते शनिवार को मानपुर क्षेत्र के एक कुएं में अज्ञात व्यक्ति का शव मिला था. पुलिस ने आसपास के इलाकों में शव की पहचान के लिए सूचना भेजी. इस दौरान चंदरपुर (ढुंढरा) निवासी पुरषोत्तम के परिजनों को जब यह जानकारी मिली, तो उन्होंने पुलिस से संपर्क किया. क्योंकि पुरषोत्तम दो दिन पहले गायब हो गया था और उसकी तलाश जारी थी. ऐसे में परिवार ने उस शव को अपने बेटे का मान लिया.
परिजनों ने शव की शिनाख्त करने के बाद पुलिस की मौजूदगी में अंतिम संस्कार किया और मर्ग कायम कर शव को दफनाया गया. घर में शोक और क्रियाकर्म का माहौल था, रिश्तेदार जुटे हुए थे. तभी रिश्तेदारों ने बताया कि पुरषोत्तम तो जिंदा उनके घर पर मौजूद है. पहले तो किसी को विश्वास नहीं हुआ, लेकिन जब युवक सचमुच सामने आया, तो पूरे गांव में हड़कंप मच गया. परिवार की खुशी का ठिकाना नहीं रहा और सभी हैरत में पड़ गए कि आखिर वो शव किसका था जिसे उन्होंने दफना दिया.
अब पुलिस के सामने एक नई चुनौती खड़ी हो गई है. वह पहले से बंद फाइल को दोबारा खोलकर जांच शुरू करने जा रही है. पुलिस के मुताबिक, मृतक के कपड़े और अन्य सामग्री सुरक्षित रखी गई हैं. इन्हीं के आधार पर अज्ञात शव की पहचान कराई जाएगी.
साभार आज तक
देश / विदेश
जिस युवक की मौत के बाद उसका क्रियाकर्म चल रहा था, वही युवक अचानक जिंदा घर लौट आया
- 06 Nov 2025



