Highlights

इंदौर

जनता की सुरक्षा के लिए निगरानी का नेटवर्क तैयार कर रही स्मार्ट सिटी कंपनी

  • 20 May 2022

इंदौर। शहर में आम जनता की सुरक्षा व निगरानी के लिए स्मार्ट सिटी कंपनी द्वारा सीसीटीवी कैमरों का एक बड़ा नेटवर्क तैयार करने की तैयारी है। इसमें शहर के करीब एक लाख कैमरों को सिटी बस आफिस परिसर में बने इंटीग्रेटेड कंट्रोल कमांड सेंटर से जोडऩे की तैयारी की है। शहर में अभी पुलिस विभाग द्वारा चौराहों व प्रमुख स्थानों पर सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरों को भी इस कंट्रोल रूम से जोड़ा जाएगा।
नगर निगम व पुलिस विभाग की संयुक्त कमेटी यह तय करेगी कि अभी शहर में सुरक्षा लिए किन चौराहों, मार्गों, बाजारों व सार्वजनिक स्थानों पर कैमरे लगाए जाने की योजना है। अभी बाजारों व प्रमुख स्थानों पर जो सीसीटीवी कैमरे लगे है उन्हें कंट्रोल कमांड सेंटर से जोड़ा जाएगा। इसके अलावा जनसहयोग के माध्यम से भी कई नए स्थानों पर कैमरे लगवाए जाएंगे। शहर में प्रमुख स्थानों पर वेहरा पहचाने वाले कैमरे भी लगाए जाएंगे ताकि अपराधियों व दुर्घटना के समय लोगों की पहचान हो सकें। इसके अलावा कई चौराहों पर ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई के लिए वाहनों की नंबर प्लेट को पहचानने वाले सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे।
ट्रैफिक मैनेजमेंट में भी मिलेगी मदद
इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम के तहत शहर के प्रमुख मार्गों व चौराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरों को आपस में जोड़ा जाएगा। इसकी निगरारी भी कंट्रोल कमांड सेंटर से होगी। ऐसे में किसी भी चौराहों पर ट्रैफिक जाम स्थिति होगी तो इस कंट्रोल रूम में बैठी टीम को पता चल जाएगा और ट्रैफिक पुलिस के माध्यम ट्रैफिक को डायवर्ट भी किया जा सकेगा।