Highlights

इंदौर

जमीन के नाम पर ठगी

  • 22 Jul 2022

रुपए लेकर रजिस्ट्री करने से कर दिया इनकार
इंदौर। तिलक नगर पुलिस ने ठगी का केस दर्ज किया है। आरोपियों ने जमीन का सौदा किया और रुपए भी ले लिए। इसके बाद जमीन की रजिस्ट्री करने से भी मना कर दिया।
पुलिस ने बताया कि गौरव सिंह पिता राजवीरसिंह राजपूत निवासी शालीमार पॉम्स की शिकायत पर संध्या निवासी सुदामा, हर्ष, और गौरव के खिलाफ केस दर्ज किया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि ग्राम दतोदा में 6.0803 हेक्टेयर जमीन का सौदा आरोपियों से किया था। उन्होंने तथा पार्टनर हाजी इस्माईल खान ने एक करोड चौदह लाख रुपए की रकम आरोपियों को दे दी थी। पूरी रकम लेने के बात रजिस्ट्री करने बारी आई तो आरोपियों ने पहले तो बहाने बनाने शुरू किए, लेकिन इसके बाद साफ तौर पर मना कर दिया। इस तरह से पिछले चार साल से जमीन को लेकर वह भटक रहे थे। अब पुलिस को इसकी शिकायत की है। पुलिस अब आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।
आरोपियों ने जमीन का सौदा किया और फरियादी के पक्ष में रजिस्ट्री नहीं की। इसी बीच उन्हें जानकारी मिली कि उस जमीन के एक हिस्सा का सौदा कर दिया है। आरोपियों ने गौरव चौधरी से को करीब दो हेक्टेयर जमीन बेच दी। जिस जमीन का सौदा किया उसका अनुबंध वह पहले ही उनके साथ में कर चुके हैं।