दंपति और बेटे ने सौदा करने के बाद नहीं की रजिस्ट्री
इंदौर। पुलिस ने दो लोगों की शिकायत पर दंपति और बेटे के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। आरोपियों ने कृषि भूमि बेचने के नाम पर एक करोड़ रुपए हड़प लिए। बाद में जमीन की रजिस्ट्री ही नहीं की।
मानपुर पुलिस के अनुसार फरियादी सतनारायण पिता बाबूलाल मूंदड़ा निवासी आड़ा बाजार और अजय पिता परसराम खत्री निवासी श्रीराम नगर की रिपोर्ट पर आरोपी मोहन पिता पन्ना लाल जाट लीलाबाई और बेटा पवन जाट निवासी ग्राम शेरपुर के खिलाफ धारा 420 और 406 का प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि फरियादी सत्यनारायण मुंदड़ा ने आरोपी मोहन जाट के स्वामित्व की कृषि भूमि का सौदा 25 अप्रैल को 3 करोड़ 93 लाख 76 हजार रुपए में किया था। आरोपियों ने फरियादी सत्यनारायण को 12 लाख 21 हजार रुपए प्रति बीघा के हिसाब से जमीन देने का अनुबंध किया था और बदले में एक करोड़ रुपए ले लिए मगर जमीन की रजिस्ट्री नहीं की और ना ही रुपए दिए।
इसी प्रकार फरियादी मनोज पिता लक्ष्मीनारायण जैन निवासी छत्रपति नगर की रिपोर्ट पर आरोपी राजेंद्र पिता राम चंद्र दुबे निवासी अन्नपूर्णा के खिलाफ केस दर्ज किया है। फरियादी मनोज जैन ने पुलिस को बताया कि आरोपी ने किसी और का फ्लैट अपना बता कर उसके साथ एग्रीमेंट कर 5 लाख रुपए ले लिए बाद में पता चला कि फ्लैट किसी और का है पैसे मांगे तो देने से मना कर दिया। मामला अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र का है पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है।
इंदौर
जमीन के नाम पर हड़प लिए एक करोड़ रुपए
- 07 Dec 2022