Highlights

इंदौर

जमीन से ज्यादा रिटर्न स्टार्टअप में, 5 साल पहले स्टार्टअप में डेढ़ लाख का इन्वेस्टमेंट अब 2.5 करोड़ हो गया

  • 13 May 2022

इंदौर। प्रदेश की स्टार्ट अप नीति लांच होने के पहले शासन-प्रशासन अब स्थानीय लोगों को स्टार्ट अप में निवेश करने के लिए लगातार आमंत्रित कर रही है। 13 मई को होने वाली पॉलिसी लांच कार्यक्रम के पहले कलेक्टर मनीष सिंह ने ब्रिलियंट कन्वेन्शन सेंटर में उद्योगपतियों के साथ बैठक की और कहा कि शहर के कई उद्योगपति और प्रोफेशनल जमीन में निवेश करते रहते हैं। इसके बजाए वह अब स्टार्टअप में निवेश करें तो उन्हें ज्यादा फायदा मिल सकता है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कलेक्टर मनीष सिंह ने कहा कि इंदौर में एंजेल नेटवर्क स्थापित किया जा रहा है। वहीं इंदौर में इकोनॉमिक कॉरिडोर पर स्टार्टअप पार्क बनाया जा रहा है। डाटा सेंटर बनाने के प्रयास हो रहे हैं। इंदौर को स्टार्टअप का हब बनाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। कार्यक्रम में डॉ. निशांत खरे ने कहा कि इंदौर में निवेशक विभिन्न क्षेत्रों में निवेश कर रहे हैं। स्टार्टअप में भी उन्हें निवेश करना चाहिए। स्टार्टअप में निवेश के उन्होंने फायदे भी बताएं। इंदौर में एक सपोर्ट सिस्टम भी डेवलप किया जा रहा है।
जमीन से ज्यादा रिटर्न स्टार्टअप में
10 प्रतिशत पैसा भी अगर स्टार्टअप में निवेश किया जाता है तो कुछ वर्षों में उससे कई गुना रिटर्न मिल सकता है। ऐसा शहर के कई निवेशकों के साथ हुआ है। किसी ने पांच साल पहले 1.5 लाख रुपये किसी स्टार्टअप में लगाए थे तो वह अब ढ़ाई करोड़ हो गए हैं। जमीन से ज्यादा रिटर्न स्टार्टअप में है। शहर का जो भी उद्योगपति स्टार्टअप में निवेश करना चाहते हैं, अब उनसे हम मिलेंगे और उन्हें स्टार्टअप के साथ बैठक कराएंगे।