Highlights

राज्य

जर्जर सड़क से रहगीर परेशान, 62 करोड़ की नवीन जलावर्धन योजना में खोदी गई सड़कों में हुए गड्ढे, बारिश में भर रहा पानी

  • 09 Jul 2022

सिवनी। सिवनी के लोगों को पेय जल की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए 62 करोड़ की नवीन जलावर्धन योजना में पाइप लाइन के लिए खोदी गई सड़कें बर्बाद हो गई। जहां-जहां खुदाई की गई थी वहां पर फिर से गड्ढे हो गए।
उखड़ गई रोड
सड़क बनाने के लिए जिस कंपनी को ठेका मिला था, उसके ओर से पांच साल तक मेंटेनेंस करना था। लेकिन उसने एक बार रीस्टोरेशन किया और दोबारा गड्ढे होने पर काम नहीं हुआ। कांक्रीट निकल गया और वहां गड्ढे हो गए। जिसका खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है।
इन स्थानों पर हुए गड्ढे
सिवनी मुख्यालय के प्राइवेट बस स्टैंड में जीएन रोड के किनारे, गांधी भवन के पास, बड़ा मिशन स्कूल के पीछे की रोड, गुरु नानक वार्ड, संजय वार्ड, गांधी वार्ड के अलावा छिंदवाड़ा चौक से मठ मंदिर की ओर जाने वाले मार्ग में गड्ढे हो गए।
बारिश में भर रहा पानी
इन गड्डों में बारिश का पानी भरा रहा है। इसके सुधारीकरण के लिए स्थानीय लोगों ने बारिश के पहले ही नगर पालिका को अवगत कराया था।
लोगों ने लापरवाही का लगाया आरोप
लोगों का कहना है कि सड़क के सुधारीकरण में औपचारिकता पूर्ण की गई है। रीस्टोरेशन के लिए पहली खुदाई में निकाला गया मटेरियल उसी में दोबारा भर दिया। जबकि वाइब्रेटर या रोलर चलाना था। ताकि फीलिंग सही हो जाए लेकिन ऐसा नहीं किया गया। शुरुआत में तो कई वाहन के टायर खुदाई वाले स्थान में धंस गए थे। शास्त्री वार्ड में बबरिया रोड से पॉलिटेक्निक रोड में तो पिछले साल डंपर का टायर धंस गया था तब लोगों ने आक्रोश जाहिर कर मनमानी के आरोप लगाए थे।
प्लानिंग से होगा काम
नगर पालिका के एई एके तिवारी का कहना है कि नवीन जलावर्धन योजना के काम में एक बार सड़क का रीस्टोरेशन कंपनी को करना था। इसके बाद जहां-जहां सड़कों में गड्ढे हुए हैं, उसको सुधार के लिए प्लानिंग बनाकर काम होगा।