Highlights

इंदौर

जरा सी बारिश के बाद सड़कें हो गई छलनी, बारिश पूर्व नहीं किया गया व्यवस्थित पेंचवर्क

  • 22 Jul 2022

इंदौर। बारिश के दिनों में शहर की सड़कों के हाल बेहाल हो जाते हैं। जरा सी बारिश के बाद इन सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे हो जाते हैं जो वाहन चालकों के साथ-साथ पैदल चलने वालों को भी काफी तकलीफें देते हैं। हालाकि नगर निगम के द्वारा हर साल बारिश के पहले ही सड़कों का पेंचवर्क किया जाता है लेकिन इसमें लापरवाही के कारण इनकी हालत और ज्यादा खराब हो जाती है। बारिश में इन गड्ढों में पानी भर जाने से इनका पानी सीधे पैदल चलने वालों तथा दोपहिया वाहन चालकोंं पर उछलता है। शहर की अधिकांश मुख्य सड़कों के हाल इन दिनों ऐसे ही दिखाई दे रहे हैं।
शहर के मुख्य मार्गों खासकर बस स्टेण्ड आदि के आसपास ज्यादा वाहनों का दबाव हो जाने से इनमें बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। बारिश के पूर्व कई जगहों पर शिकायतें आने के बाद सिर्फ गिट्टी आदि डालकर कर्तव्य से इतिश्री कर ली गई। हालाकि छोटी ग्वालटोली, सरवटे बस स्टेण्ड समेत कई जगहें ऐसी है जहां पर बारिश में गड्ढों की समस्या पैदा हो जाती है। इनके कारण वाहन चालकों को दुर्घटनाओं का सामना करना पड़ता है।
इन जगहों पर स्थिति काफी खराब
रेलवे स्टेशन से लेकर सरवटे बस स्टेण्ड के बीच सड़क की खुदाई  कोरोनाकाल के पहले सीवरेज लाइन डालने के लिए की गई थी तभी से इस सड़क की हालत खराब है। बारिश में यहां पर वाहन चालक दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं लेकिन फिर भी इस पर निगम का ध्यान नहीं है। इसके अलावा तीन इमली बस स्टेण्ड के आसपास भी काफी गड्ढे हो गए हैं जिसके कारण वहां हालत काफी खराब है। इन सड़कों में राऊ-पिथमपुर बायपास, हाथीपाला से चंद्रभागा, छोटा बांगड़दा रोड़, बिचौली हप्सी रोड़ समेत अन्य कई जगहें शामिल हैं।