Highlights

इंदौर

जल-जीवन मिशन के कार्यों पर संतुष्टि, केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय की सचिव सुश्री विनी महाजन ने किया  मुआयना

  • 25 Apr 2022

इंदौर । केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय की सचिव सुश्री विनी महाजन और उनके दल ने रविवार को  इंदौर में जल जीवन मिशन के तहत चल रहे कार्यों का मौका मुआयना कर निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जल-जीवन मिशन के कार्यों को देखा, ग्रामीणों से चर्चा की और योजनाओं के लाभ के बारे में बात की। सुश्री महाजन ने जल-जीवन मिशन के तहत इंदौर जिले में चल रहे कार्यों की सराहना करते हुये संतुष्टि जाहिर की।
 इस दौरान  अपर मुख्य सचिव, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग मलय श्रीवास्तव, कलेक्टर  मनीष सिंह, डायरेक्टर नेशनल जल जीवन मिशन   अमित शुक्ला, प्रमुख अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग  के.के. सोनगरिया, मुख्य अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग  विजय सिंह सोलंकी, अधीक्षण यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग इंदौर श्री अजय श्रीवास्तव, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत इंदौर श्रीमती वंदना शर्मा, सुनील उदिया कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी इंदौर तथा एसडीएम सांवेर श्री रवीश श्रीवास्तव भी उपस्थित थे।
  सुश्री महाजन ने अपने दल के साथ जल-जीवन मिशन के कार्यों के अवलोकन के लिये  इंदौर जिले के सांवेर विकासखंड के  ग्राम चित्तौड़ा, ग्राम मगरखेड़ी एवं ग्राम बालरिया का भ्रमण किया। इन सभी गांवों में शत-प्रतिशत घरों में नल कनेक्शन के माध्यम से घर-घर जल प्रदाय किया जा रहा है। सचिव भारत शासन जल शक्ति मंत्रालय द्वारा ग्राम चित्तौड़ा की टंकी एवं संपवेल का निरीक्षण किया गया एवं टंकी प्रांगण में पौधारोपण किया गया। सुश्री महाजन एवं अपर मुख्य सचिव लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग श्री श्रीवास्तव ग्रामीण क्षेत्रों की जल प्रदाय योजनाओं का स्काडा सिस्टम देखकर बहुत प्रभावित हुए। सभी ने ग्राम चित्तौड़ा के घर-घर जाकर जल प्रदाय की स्थिति के बारे में जानकारी ली एवं स्वयं नल चला कर भी देखें।