इंदौर। तेजाजी नगर थाना पुलिस ने रवि पिता गजराम कलम निवासी देवास पर केस दर्ज किया है। आरोपित ने इंदौर के नायता मुंडला में प्रेमिका के घर में जहर खा लिया था। टीआइ आरडी कानवा के मुताबिक, रवि का युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। शादी से इनकार करने पर रवि ने जहर खा लिया। उसके बैग से पिस्टल और एयरगन भी मिली। बुधवार को पुलिस ने रवि पर केस दर्ज कर लिया
दुकानदार से मारपीट
इंदौर। एरोड्रम इलाके में एक दुकानदार से सब्जी वाले ने मारपीट कर दी। उसने साथी के साथ मिलकर दुकान में तोडफ़ोड़ भी की है । दुकान के सामने से ठेला हटाने की बात को लेकर इनके बीच विवाद हुआ था। एरोड्रम थाने में मनोज पिता शंकर लाल पाल की शिकायत पर अजीत उर्फ अजय निवासी सुविधि नगर और गोलू के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। मनोज की सुविधि नगर में दुकान है। उसकी दुकान के ठीक सामने अजीत ने सब्जी का ठेला लगा लिया था। मनोज ने उससे कहा कि दुकान के सामने से ठेला हटाए, इसी बात को लेकर आरोपी ने गाली गलौच शुरू कर विवाद करना शुरू कर दिया। उसने अपने साथी गोलू को भी बुला लिया । दोनों ने मिलकर दुकान में घुसकर मनोज के साथ न केवल मारपीट की बल्कि उसके काउंटर के कांच भी फोड़ दिए।
3 हजार रुपए का इनामी आरोपी गिरफ्त में
इंदौर। दुष्कर्म के मामले में फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्त में लिया है। उसकी पुलिस को लंबे समय से तलाश थी। उसकी गिरफ्तारी पर 3 हजार रुपए का इनाम भी घोषित कर रखा था।
अति. पुलिस उपायुक्त जोन-3 राजेश रघुवंशी ने बताया कि एमजी रोड पुलिस द्वारा दुष्कर्म के प्रकरण में फरार एवं 3000 रु के इनामी बदमाश को पकड़ा गया है। आरोपी कौस्तुभ सिगारे उम्र 31 साल निवासी बाणगंगा मेन रोड घटना के बाद से ही फरार हो गया था को गिरफ्तार किया गया। आरोपी फरार था जो काफी प्रयासों के बाद भी पकड़ में नहीं आने से, उसकी गिरफ्तारी पर 3,000/- रू. का ईनाम घोषित किया गया था। जिसे पुलिस टीम द्वारा पकड़ा और कोर्ट में पेश किया गया, जहां से न्यायालय के आदेश से आरोपी को सेन्ट्रल जेल भेज दिया गया।
इंदौर
जहर खाने वाले प्रेमी पर केस
- 23 Dec 2022