इंदौर। महिला की हत्या का प्रयास करते हुए दंपति ने अपने बेटे के साथ मिलकर उसे जबर्दस्ती जहर पिला दिया। गंभीर हालत में महिला को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। उधर, मामले में पुलिस ने आरोपियों पर हत्या के प्रयास की धारा में केस दर्ज किया है।
मामला सिमरोल थाना क्षेत्र का है। दंपति ने बेटे के साथ मिलकर मां बेटी के साथ मारपीट की और की महिला को जहरीली गोली खिलाकर उसकी जान लेने की कोशिश की और फरार हो गए। पुलिस के अनुसार दिव्या पिता पिंटू पटेल निवासी लालघाटी सिमरोल ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि कल दोपहर 3 बजे मेरी मां निर्मला पटेल ने सविता पति मुकेश खंडेलवाल निवासी जुनीं इंदौर को कहा कि तुम मेरे ससुर को अपने घर क्यों रखती हो इसी बात पर सविता ने अपने पति मुकेश खंडेलवाल बेटे हार्दिक और केशव के साथ मिलकर मेरे और मां निर्मला के साथ बेरहमी से मारपीट की और सविता खंडेलवाल ने मेरी मां निर्मला बाई के दोनों हाथ पकड़ लिए फिर केशव ने उनके मुंह में जबरदस्ती जहरीली गोली खिला दी और सभी फरार हो गए। निर्मला बाई को अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। वहीं मामले में पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
इंदौर
जहर खिलाकर महिला की हत्या की कोशिश, दंपति और बेटे के खिलाफ केस दर्ज
- 21 Mar 2023