Highlights

इंदौर

जहर देकर मारा, हड़प ली संपत्ति

  • 12 Dec 2022

बुजुर्ग की मौत में छह साल बाद कोर्ट के आदेश पर केस दर्ज
इंदौर। एक बुजुर्ग की मौत के मामले में पुलिस ने पहले खुदकुशी का मामला दर्ज किया था। उसके रिश्तेदार द्वारा लगाए गए कोर्ट केस में साबित हुआ कि संपत्ति हड़पने के लिए बुजुर्ग की जहर देकर हत्या की गई थी। मामले में करीब छह साल बाद पुलिस ने आरोपियों पर केस दर्ज किया है। इनमें से एक आरोपी की मौत हो चुकी है।
पूरा मामला मल्हारगंज थाना क्षेत्र का है। पुलिस के अनुसार नार्थ राजमोहल्ला में रहने वाले रिटायर्ड बैंक अफसर 67 वर्षीय बसंत कुमार वर्मा पिता टीकेत राय वर्मा की मौत के मामले में उनके यहां काम करने वाली ललिता पति महेंद्र जैन निवासी नार्थ राजमोहल्ला, प्रेम सिंह राठौर, मांगीलाल पिता जगन्नाथ मालवीय, मनोहर डीके और एसबी आचार्य के खिलाफ हत्या, जाली दस्तावेज बनाने और साजिश की धाराओं में केस दर्ज किया है।
बसंत वर्मा बैंक के रिटायर्ड अफसर थे। उन्हें कई बीमारियां थी, उन्होंने विवाह नहीं किया था। उनके यहां रहकर ललिता जैन उनकी देखभाल करती थी। बसंत वर्मा की मौत के 1 माह पहले ही उनकी संपत्ति को लेकर एक वसीयत तैयार हुई और उनकी संपत्ति के मालिक, प्रकरण में आरोपी बने लोग हो गए थे। बसंत वर्मा के भतीजे जितेंद्र पिता राजकुमार ने मामले को लेकर तत्कालीन पुलिस अधिकारियों से शिकायत की थी, क्योंकि पोस्टमार्टम में जहर की पुष्टि हुई थी।  उस समय भी पुलिस अधिकारियों को बताया गया था कि बसंत वर्मा की ऐसी स्थिति नहीं थी कि वह खुद जहर खा सकें। तात्कालिक पुलिस अफसरों ने मामले पर ध्यान नहीं दिया तो भतीजे जितेंद्र ने माननीय न्यायालय में परिवाद लगाया था। परिवाद पर सुनवाई के बाद अब उसमें फैसला आया है। जिसके बाद पांचों आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। इन आरोपियों में मांगीलाल और मनोहर की मौत हो गई है। पुलिस का कहना है बाकी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जाएगा।