इंदौर। गौतमपुरा में बीते दिनों हुई कालोनाइजर के मेनेजर जितेंद्र वर्मा के साथ मारपीट के मामले में पुलिस ने 2 युवको पर मारपीट का प्रकरण दर्ज कर लिया था परंतु बनाए गए दो आरोपियो में से एक युवक उदित वर्मा घटना के दौरान इंदौर में मौजूद था जिसके सीसी टीवी फुटेज उदित द्वारा 8 नवम्बर को सोशल मीडिया पर जारी करने के साथ अपना वीडियो भी जारी किया । उदित वर्मा ने क्षेत्र की जनता को कहा कि में हिंदुत्व के साथ हूंओर ऐसे में 20 वर्षो से क्षेत्र में राजनीतिक कर रहे नेताओ के दबाव में मुझ पर यह झूठा प्रकरण दर्ज किया गया है । बुधवार दोपहर 12 बजे गौतमपुरा, देपालपुर , बेटमा क्षेत्र के हजारों लोग जबरेश्वर सेना सरक्षक राजेन्द्र चौधरी के साथ मंडी प्रांगण में एकत्रित हुए ओर सभी प्रशासन व राजनेताओ की तानाशाही के खिलाफ नारे बाजी करते हुए पूरे झूटी कार्यवाही को खत्म करने की मांग को लेकर गौतमपुरा थाना पहुंचे ओर थाना प्रभारी को ज्ञापन देने के साथ घटना के दौरान उदित का इंदौर होने का सीसी टीवी फुर्टेज भी सोपा। इस पर थाना प्रभारी द्वारा जांच कर के संबधित मामले में दोषी पर कार्यवाही करने की बात कही।
इंदौर
झूठा मुकदमा दर्ज करने के खिलाफ गौतमपुरा थाने पहुंचे सैकड़ों लोग
- 10 Nov 2022