Highlights

इंदौर

झांसा देकर युवती ने लगाई लाखों की चपत

  • 04 Aug 2022

इंदौर। बाणगंगा पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में एक युवती के खिलाफ केस दर्ज किया है। युवती ने व्यापार और अन्य बहाना बनाकर लोगों से रुपए लेकर वापस ही नहीं किए। अब पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। माना जा रहा है कि उसने इसी प्रकार अन्य लोगों के साथ भी धोखाधड़ी की है।
पुलिस के मुताबिक भानुप्रताप ङ्क्षसह नामक व्यक्ति ने ने शिकायत में बताया कि वह निशानेबाज है। जहां शूङ्क्षटग करने जाता है, वहीं उसकी मुलाकात सपना सोनवाने से हुई। कुछ दिन साथ में रहने के बाद सपना ने भानू से बोला कि उसके पिता का एक्सीडेंट हो गया है। उसे रुपयों की जरूरत है। उक्त रुपए सात से आठ दिन में लौटा देगी। उसे रुपए मिलने के बाद वह कभी बोलती पिता आईसीयू में है तो कभी बोलती की पिता की मौत हो गई है। जब फरियादी ने रुपए की मांग की तो फरियादी बोली कि पिता की मौत के कार्यक्रम में रुपए लग गए हैं। इस तरह हमेशा टालमटोल कर रही है। जब फरियादी उसके घर पहुंचा तो पता चला कि उसके पिता ङ्क्षजदा हैं और उनका एक्सीडेंट भी नहीं हुआ। हर बार वह झूठ बोलती रही।बताया जाता है कि सपना बाहर भी कई लागों को मजबूरी बताकर रुपए ऐंठ चुकी है। मामले में बाणगंगा थाने पर आवेदन दिए गए हैं। फिलहाल पुलिस केस दर्ज कर जांच में जूटी है।