Highlights

इंदौर

टिकिट परिवर्तन पर पुन:विचार किया आग्रह

  • 20 Jun 2022

जनसमर्थन के साथ कांग्रेस नेता शुक्ला ने निकाली वाहन रैली
इंदौर। विधान सभा एक ओर देपालपुर से लगे वार्ड 15 में सामान्य सीट पर अन्य वर्ग को कांग्रेस पार्टी से टिकट दिए जाने का जमकर विरोध दिखाई दे रहा है। इसके चलते यहां से प्रबल दावेदार मानी जा रही कांग्रेस नेत्री के समर्थन में कांग्रेस नेता गुड्डू शुक्ला ने जनसमर्थन के साथ वाहन रैली निकालकर कांग्रेस नेताओं से टिकिट परिवर्तन पर पुन: विचार का आग्रह किया है।
दरअसल कांग्रेस नेता  गुड्डू शुक्ला की पत्नी निशा शुक्ला प्रबल दावेदार थी, लेकिन यहां सामान्य सीट पर अन्य वर्ग से प्रत्याशी बना दिया गया, जिसका पूरे वार्ड में कार्यकर्ताओं के बीच विरोध है। गुड्डू शुक्ला ने 25 वर्षो से कांग्रेस का झंडा थाम कई चुनाव में काम किया। आज जब सामान्य क्षेत्र से पार्षद पद के लिए स्थानीय उम्मीदवार था तो कांग्रेस ने यहां अन्य  वर्ग से टिकिट दे दिया, जिसका क्षेत्र में विरोध है। उधर, कांग्रेस नेता ने अपनी बहू ज्योति पंकज शुक्ला का फार्म भरवा दिया व क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के साथ बांगड़दा, बिजासन गांधी नगर सहित अन्य क्षेत्र में वाहन रैली निकाल जनसमर्थन के साथ टिकिट परिवर्तन कर पुन: विचार करने का कांग्रेस नेताओं से आग्रह किया है ।