टीकमगढ़। पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के लिए शुक्रवार को मतदान हुआ। मोहनगढ़ तहसील की केशवगढ़ पंचायत में क्यूआरटी टीम मतगणना स्थल पर निरीक्षण के लिए पहुंची तो प्रत्याशी संध्या यादव के एजेंट राजू यादव के पास मोबाइल मिला। इस पर एजेंट और आरक्षक के बीच विवाद हुआ। सूचना मिलते ही मोहनगढ़ तहसीलदार जन्मेजय मिश्रा मौके पर पहुंचे।
तहसीलदार ने भी एजेंट को मतदान केंद्र के अंदर मोबाइल ले जाने से मना किया, तो वह गुस्से में बाहर निकला। इसके कुछ ही पल बाद दोपहर 2.45 बजे मतदान केंद्र के बाहर जमा भीड़ को उकसा कर पथराव करवा दिया। तहसीलदार जन्मेजय मिश्रा के सिर में ईंट का टुकड़ा लगा।
वहीं आरक्षक के साथ भी ग्रामीणों ने झूमाझटकी की। विवाद बढ़ता देख भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा। पुलिस की मौजूदगी में आखिरी समय का मतदान कराया गया। एसपी प्रशांत खरे का कहना है कि हमला करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। वहीं सिमरिया पंचायत में चुनाव के दौरान एक बूथ एजेंट फर्जी सील लेकर अंदर पहुंचा। पुलिस ने उसे फर्जी सील के साथ गिरफ्तार कर लिया।
भिंड के खेरियातोर में उपद्रव, शहपुरा में फायरिंग
भिंड जिले के ग्राम खेरियातोर के मतदान केंद्र क्रमांक 180 में शुक्रवार दोपहर के समय चार युवक अचानक अंदर घुस गए। एक ने मतपेटी में तेजाब डालने का प्रयास किया। पुलिस पहुंची तो उपद्रवी भाग खड़े हुए। कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस के अनुसार मतपेटी सुरक्षित है। वहीं मेहगांव जनपद के शहपुरा गांव में एक युवक ने मतदान केंद्र के बाहर फायरिंग कर दहशत फैलाने का प्रयास किया। वहीं मानहड़ में दो पक्षों में विवाद हो गया। बताया जा रहा है कि इस दौरान एक युवक का सिर फूट गया।
राज्य
टीकमगढ़ में बूथ पर पथराव, तहसीलदार घायल, चंदेरी में मतपेटी ले भागा प्रत्याशी का प्रतिनिधि
- 09 Jul 2022