इंदौर। मानपुर थाना क्षेत्र में अलसुबह दर्दनाक सडक़ हादसा हो गया। ट्राले और टैंकर की भिड़ंत के बाद केमिकल से भरे टैंकर में आग लग गई। इस आग में टैंकर का चालक जिंदा जल गया और उसकी मौत हो गई, जबकि क्लीनर ने कूदकर जैसे-तैसे अपनी जान बचाई। हादसे के बाद से वह बदहवास है। टैंकर में केमिकल भरा हुआ था। आग लगने के बाद टैंकर भी पूरा जल गया।
हादसा अलसुबह हाईवे के वैष्णो धाम ढाबे के आगे पुलिया के नीचे हुआ। यहां टैंकर ने एक ट्राले को टक्कर मार दी थी, जिसके बाद टैंकर में आग लग गई। देखते ही देखते पूरा टैंकर जलकर खाक हो गया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पूरा टैंकर जल चुका है। अभी एक व्यक्ती की मौत की जानकारी सामने आई है। उसकी पहचान भी नहीं हो पाई है। टैंकर में इथिडियम केमिकल भरकर ले जाया जा रहा था। वहीं टैंकर में चालक के साथ सवार क्लीनर ने आग लगते ही तत्काल कूदकर अपनी जान तो बचा ली, लेकिन वह भी घायल हो गया और हादसे के बाद से बदहवास है, इसके चलते पुलिस उसके बयान भी ठीक से नहीं ले सकी है। बताया जाता है कि टक्कर के बाद आग लगते ही चालक को गाड़ी से उतरने का मौका भी नहीं मिला और वह मौत का शिकार हो गया। मामले में पुलिस मर्ग कायम कर जांच करते हुए मृतक की शिनाख्ती के प्रयास कर रही है।
इंदौर
टैंकर में लगी आग, चालक जिंदा जला
- 07 Feb 2023