Highlights

इंदौर

टी.पी.एस. योजनाओं के किसानों को भू-अधिकार पत्र प्रदान किए गए

  • 13 Apr 2023

इन्दौर। विकास प्राधिकरण में आज एक सादे कार्यक्रम में टी.पी.एस. क्रमांक 3, 5 एवं 8 योजनाओं के किसानों को इन्दौर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री जयपालसिंह चावड़ा एवं पूर्व अध्यक्ष श्री मधु वर्मा ने भू-अधिकार पत्र प्रदान किये। इस अवसर पर प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालिक अधिकारी श्री आर.पी. अहिरवार एवं मुख्य नगर नियोजक श्रीमती रत्ना बोचरे, भू-अर्जन अधिकारी श्री सुदीप मीणा एवं सहायक भू-अर्जन अधिकारी  राजेश पारे उपस्थित थे।
अध्यक्ष जयपालसिंह चावड़ा ने इस अवसर पर कहाँ कि इन योजनाओं का विकास में गति आ गई है। चूंकि लेण्ड पुलिंग एक्ट 2019 के प्रावधानों के अंतर्गत योजनाओं की समयसीमा तय की गई है। अंत: विकास को तय समय में पूर्ण किया जाना आवश्यक है एवं इसमें समाविष्ट भूमियों के भू-धारको को उनकी भूमि के बदले 50 प्रतिशत विकसित भूखण्ड प्रदान किये जाने का प्रावधान है। टी.पी.एस. योजना क्रमांक 1 जिसका क्षेत्रफल लगभग 50 हेक्टेयर, टी.पी.एस. योजना क्रमांक 3 जिसका क्षेत्रफल लगभग 144 हेक्टेयर, टी.पी.एस. योजना क्रमांक-5 जिसका क्षेत्रफल लगभग 160 हेक्टेयर एवं टी.पी.एस. योजना क्रमांक- 8 जिसका क्षेत्रफल लगभग 302 हेक्टेयर है, में शामिल बहुत से भू-धारको के भू-अधिकार पत्र प्रदान किये गये है। आज कई किसानों को भू-अधिकार पत्र प्रदान किये गये ।
 योजना के विकास को लेकर चौतरफा दबाव के चलते हमनें जानबूझकर इन भू-अधिकार पत्रों को प्रदान किये जाने में कुछ विलम्ब किया, ताकि भूमि पर गाई गई फसल खराब न हो और किसान भाईयों को कोई अधिक नुकसान न हो सके। चूंकि फसल पक चुकी है एवं फसल कटाई का कार्य जोरो पर है। अत: भू अधिकारी प्रदान किये जाने की प्रक्रिया प्राथमिकता के साथ की जा रही है।
मुख्य कार्यपालिक अधिकारी आर.पी. अहिरवार ने बताया कि योजना के संबंध में कोई भी जानकारी या संशय की स्थिति में किसान उनसे सीधा सम्पर्क कर सकते है, परन्तु योजनाओं का क्रियान्वयन शीघ्र अतिशीघ्र किया जाना आवश्यक है।