इंदौर। देपालपुर थाना क्षेत्र में ट्रैक्टर ने वृद्धा को कुचल दिया जिससे उसकी मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार फरियादी विकास पिता बने सिंह निवासी ग्राम खेड़ी देपालपुर ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि मेरी दादी सुगना बाई पति पीरा जी 80 साल घर के सामने बोरवेल से पानी भरकर लौट रही थी तभी ट्रैक्टर क्रमांक एमपी 09 ए 7882 ने टक्कर मार दी जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई । घटना के बाद चालक वाहन छोड़कर भाग गया जिसे पुलिस ने जप्त कर लिया और उसके खिलाफ धारा 304 ए का प्रकरण दर्ज किया है। इसी प्रकार बेटमा थाना अंतर्गत घाटाबिल्लोद रोड पर ट्रक की टक्कर से बाइक सवार परसराम पिता रूप नारायण लोधी 50 साल निवासी आवास कॉलोनी बेटमा गंभीर रूप से घायल हो गया । पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है ।
सड़क दुर्घटना में घायल
इसी प्रकार बुधवार रात देपालपुर-इंदौर मुख्य मार्ग पर मुरखेड़ा के समीप रात के अंधेरे में एक बाइक सवार भैंस से टकरा कर गंभीर रूप से घायल हो गया तभी इंदौर से देपालपुर लोट रहे भाजपा जि़ला महामंत्री चिंटू वर्मा की नजर सड़क किनारे गंभीर रूप से घायल रोड पर तडफ रहे व्यक्ति पर गई और घायल को अपने गाड़ी से देपालपुर लाकर महावीर हास्पिटल में भर्ती करवा कर इलाज करवाया। घायल मेंडकवास निवासी कैलाश था जो अपने घर मेंडकवास जा रहा था तभी सामने से आ रही भेस अंधेरे के कारण नहीं दिखाई दी और वो उससे टकरा कर घायल हो गया।
इंदौर
ट्रेक्टर ने ली वृद्धा की जान
- 20 Oct 2022