इंदौर। कल दो बदमाशों ने चलती ट्रेन में महिला से पर्स लूट की वारदात को अंजाम दिया और भाग निकले। मामले में एसपी की मॉनिटङ्क्षरग से चंद घंटों में ही आरोपी इंदौर जीआरपी पुलिस की गिरफ्त में आ गए। दोनों पर पूर्व में भी कई थानों पर मामले दर्ज हैं।
रेलवे एसपी निवेदिता गुप्ता ने बताया कि कल रतलाम में एक महिला के साथ पर्स लूट की घटना हो गई। बदमाश चलती ट्रेन में महिला के साथ लूट करके इंदौर की ट्रेन से भाग निकले। सूचना पर उन्होंने इंदौर जीआरपी थाने को अर्लट करते हुए वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों के हुलियों की जानकारी दी। टीम ने सूचना पर दो संदिग्ध को पकड़ा। उनके पास से पांच मोबाइल और एक पर्स मिला। इस पर उनसे पूछताछ की तो दोनों ने घटना को अंजाम देना कबूला। एक बदमाश का नाम अखलाक हुसैन पिता मोह्मद रमजानी मंदसौर और नजीर पिता शब्बीर जिला मंदसौर होना बताया। दोनों से पुलिस ने लूटे गए 5 मोबाइल फोन और लेडीज पर्स कुल कीमत 1.13 लाख जप्त किए।
इंदौर
ट्रेन में महिला का पर्स लूटा, आरोपी पकड़ाए
- 08 Jul 2022