Highlights

इंदौर

ट्रेन में महिला को लूटने वाले पकड़ाए, पुणे के बदमाशों ने की थी वारदात

  • 09 Jun 2022

इंदौर। ट्रेन में महिला यात्री को लूटने वाले आरोपियों को जीआरपी ने गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपी पुणे के रहने वाले हैं, जिन्होंने महिला यात्री से तीन बदमाशों ने जेवर, एटीएम और मोबाइल छीन लिया था। बदमाश पुणे से आकर वारदात को अंजाम देते थे। इंदौर से उज्जैन तक जाने के लिए उन्हें दोस्त ने अपनी कार उपलब्ध कराई थी।
जीआरपी पुलिस को फरियादी रेज्जीनाम्मा जोसेफ निवासी सुखलिया ने बताया कि वह 8 मार्च को रिश्तेदार से मिलने ट्रेन से जा रही थी, तभी उज्जैन के समीप अज्ञात बदमाशों ने उसके साथ वारदात की थी। घटना के बाद जीआरपी ने अपने स्तर पर आरोपियों को पकडऩे की भरसक कोशिश की। सायबर टीम की भी मदद ली। इसके बाद वारदात को अंजाम देने वाले विक्की पिता राजू शेलके, किरण पिता भगतसिंह वाणी तथा हरीश उर्फ हुकम पिता राजसिंह भाटी सभी निवासी पुणे को उज्जैन से गिरफ्तार किया है।
आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे ट्रेन से इंदौर आते थे। यहां दोस्त आशीष पिता राजेश गौड़ निवासी देवास मिलता था। तीनों बदमाश आशीष की इंदौर पासिंग कार से उज्जैन जाते थे। यहां कार पार्क करने के बाद ट्रेन में चढ़कर लूट करते थे। वापसी में कार से इंदौर और फिर ट्रेन से पुणे चले जाते हैं। जीआरपी ने आशीष को भी सह-आरोपी बनाया है। उनके पास से कंगन, दो अंगूठी और कार जब्त की है।