इंदौर। बुधवार को यातायात विभाग द्वारा दीपावली पर्व को देखते हुए महू में नो व्हीकल जोन को लेकर नया प्लान बनाया था। लेकिन शहर के व्यापारियों ने यातायात के प्लान का विरोध करते हुए माणक चौक पर जमकर विरोध प्रदर्शन किया और रोड पर लगे बैरिकेड हटा दिए।
व्यापारियों का कहना है कि 2 साल के लॉकडाउन के बाद फिर से बाजार में रौनक लौटी है ग्राहक दुकानों पर आ रहे हैं लेकिन स्थानीय प्रशासन अगर नो व्हीकल जोन कर देगा तो ग्राहक दुकानों में आने के बजाय ऑनलाइन शॉपिंग कर लेगे।
लेकिन इधर एक सवाल यह भी है कि दीपावली पर्व पर एमजी रोड फूल चौक कोतवाली चौक मार्केट चौक पर छोटे दुकानदार अपनी दुकानें रोड पर लगाते हैं तभी इन मार्गों पर कार और टू व्हीलर वाहन लेकर लोग घुस जाते हैं जिस कारण जाम की स्थिति बनती है और लोग पैदल भी नहीं चल पाते। जिसको लेकर यातायात विभाग ने यह नया प्लान बनाया था लेकिन व्यापारियों ने इसका विरोध कर दिया। सभी व्यापारी थोड़ी देर बाद एडिशनल एसपी कार्यालय पर एडिशनल एसपी शशिकांत कनकने से मिलने पहुंचेंगे।
इंदौर
ट्रैफिक विभाग के प्लान का व्यापारियों ने किया विरोध
- 20 Oct 2022