यातायात प्रबंधन मित्र योजना से जुड़कर 400 से अधिक नागरिक दे रहे सेवाएं
इंदौर। ट्रैफिक पुलिस की यातायात प्रबंधन मित्र योजना से जुड़कर 400 से अधिक जिम्मेदार नगर व्यस्त समय में विभिन्न चौराहों पर ट्रैफिक मैनेजमेंट में पुलिस का सहयोग कर रहे हैं। ऐसे ही देवासनाका चौराहे पर शाम 6 से रात 9 बजे तक ट्रैफिक संभालने वाली रश्मि गौरवे को सराहनीय कार्य के लिये डीसीपी ट्रैफिक महेशचंद जैन द्वारा यातायात प्रबंधन मित्र ऑफ द वीकके लिए चयन कर उनका सम्मान किया गया। पलासिया कंट्रोल रूम पर आयोजित कार्यक्रम में रश्मि ने शहरवासियों से यातायात के नियमो का जिम्मेदारीपूर्वक पालन करने की अपील भी की। कार्यक्रम में एडि. डीसीपी अनिल कुमार पाटीदार, अजीत सिंह चौहान, बसंत कुमार कौल, सन्तोषकुमार उपाध्याय, हरिसिंह रघुवंशी, निरीक्षक दिलीप सिंह परिहार आदि मौजूद थे।
इंदौर
ट्रैफिक संभालने वाली रश्मि गौरवे को सम्मान
- 05 May 2022