इंदौर। सूनसान जगह पर खड़े ट्रकों को निशाना बनाकर उनके टायर चुराने वाली गैंग के सदस्यों को क्राइम ब्रांच ने लसूडिय़ा पुलिस के साथ मिलकर गिरफ्त में लिया है। आरोपियों ने पूछताछ में कई वारदातें कबूली हैं।
थाना प्रभारी लसूडिय़ा संतोष दूधी के अनुसार थाना क्षेत्र में खड़े ट्रकों से टायर चोरी हो रहे थे। इसके बाद पुलिस चोरों की तलाश में थी। मुखबिर की सूचना के बाद क्राइम ब्रांच की टीम के साथ मिलकर घेराबंदी कर पांच बदमाश को हिरासत में लिया है। पकडाए आरोपियों में विजय उर्फ मुतरान्दा पिता लाल सिंह चौहान निवासी बिस्नावदा घर रोड, आकाश उर्फ राधे पिता विक्रम सूर्यवंशी निवासी ग्राम बिस्नावदा घर रोड, शुभम उर्फ गोईटी पिता मुकेश गिनावा निवासी बिस्नावदा घर रोड, राजू पिता मनोहर मंडलोई निवासी सिहांसाधार रोड और सुनील पिता गणेश निवाई दुर्गा नगर जवाहर टेकरी धार रोड शामिल हैं। पूछताछ में बदमाशों ने तीन ट्रकों के 18 टायर चोरी करना कबूला है। बदमाशों ने बताया कि वे सूने स्थान पर खड़े ट्रकों को ही निशाना बनाते थे, जिससे की वे किसी भी तरह सीसीटीवी कैमरे में कैद ना हो सके। पुलिस इनसे कड़ी पूछताछ कर रही है। शंका है कि इनसे अन्य वारदातों का भी खुलासा हो सकता है।
इंदौर
ट्रकों के टायर चुराने वाला गिरोह पकड़ाया
- 06 Dec 2022