असली रुपए लेकर नकली नोट थमाने वाली गैंग के दो सदस्य गिरफ्तार
बदमाशों ने कबूली 30 लाख की ठगी, 10 प्रतिशत अधिक का देते थे लालच
इंदौर। क्राइम ब्रांच ने एक ऐसे गिरोह के दो सदस्य को गिरफ्तार किया है, जो 10, 20, 50 व 100 के नोटों के साथ 10 प्रतिशत अधिक राशि देने का लालच देकर 500 और 2000 हजार के असली नोट लेकर वारदात को अंजाम देते थे। इसके बदले में पीडि़त को नकली नोट थमाकर भाग जाते थे।
क्राइम ब्रांच पुलिस ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर संयोगितागंज थाने में धोखाधड़ी में फरार आरोपी सौरभ पिता प्रकाश गुप्ता निवासी बंगला नंबर 93 स्वर्णबाग मंदिर महू और दिलीप उर्फ राज पिता सुशांत मुले निवासी सूरज नगर मयूर अस्पताल के पीछे खजराना को पकडा गया।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि ट्रस्ट के एजेंट बनकर व्यक्तियों से संपर्क कर 10, 20, 50 एवं 100 के नोट है जिसके साथ 10 प्रतिशत अधिक राशि भी देंगे और उसके बदले में 500, 2000 के नोट आपको देना होगा बोलकर, आरोपी पहले कम पैसे का लेनदेन कर 10 प्रतिशत कमीशन के साथ अधिक राशि देकर व्यक्तियों को झूठे विश्वास लेते थे। बाद में ज्यादा पैसों की बड़ी डील कर व्यक्ति से असली रुपए के बदले नकली रुपए देकर ठगी कर फरार हो जाते थे।
पुलिस ने बताया कि एक सिविल इंजीनियर ठेकेदार से संपर्क करके उसे बताया कि वे ट्रस्ट के एजेंट हैं। हमारे पास छोटे नोट होने की बात कहकर 10 प्रतिशत अधिक राशि का आश्वासन देकर उससे बड़े नोट पांच लाख लेकर धोखाधड़ी की। इसके बदले में उसे नकली नोट का भरा बेग थमा दिया। क्राइम ब्रांच ने बताया कि आरोपी एक अन्य व्यक्ति से भी इस तरह 30 लाख रुपए की धोखाधड़ी कर चुके हैं। आगे की पूछताछ संयोगितागंज पुलिस कर रही है।
इंदौर
ट्रस्ट का एजेंट बनकर की थी पांच लाख की ठगी
- 26 May 2022