धारावाहिक 'निशा और उसके कज़न्स' के ऐक्टर विभु राघवे को स्टेज-4 का कैंसर होने का पता चला है और फिलहाल वह अस्पताल में भर्ती हैं। उन्होंने अस्पताल से वीडियो शेयर कर कहा, "कुछ दिनों से बीमार था और दो हफ्ते पहले...दुर्लभ कैंसर का पता चला है।" बकौल विभु, "मैंने कभी इसकी कल्पना नहीं की थी...ज़िंदगी एक दिन में उलट गई।"
मनोरंजन
टीवी ऐक्टर विभु राघवे को हुआ स्टेज-4 का कैंसर

- 14 Feb 2022