इंदौर। पीथमपुर के सागौर थाना क्षेत्र की दिग्त्थान चौकी में रूपए डबल करने का लालच दे कर ठगी करने वाले गिरोह का मामला आया। पीडि़त ने बताया कि मेरे मित्र ने मुझे एक बाबा के बारे में बताया जो रुपए डबल कर देते हैं। मैं उसकी बातों में आ गया। आरोपियों ने मुझसे 2 लाख 25 हजार रुपए ठग लिए हैं। पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
सीएसपी तरुणेंद्र सिंह बघेल व टीआई राजेंद्र सिंह भदौरिया ने बताया कि भगवान सिंह कुशवाह ने लिखित शिकायत की थी कि उसके घर के पास रहने वाले दिलीप नाथ ने कहा कि एक बाबा रुपयों को डबल कर देता है। उसके लालच में आकर सहकारी बैंक से 2 लाख 25 हजार रूपए निकाल लिए। उसके बाद मित्र दिलीप नाथ के साथ पैसा एक स्टील के डब्बे में रखकर अपने लड़के के साथ गया। मानपुर लेबड़ फॉर लेन पर एक सफेद कार में 3 लोग आए। उन्होंने एक सुनसान जगह पर बैठ कर मुझे स्टील डिब्बा वहीं रखने का बोला। उन्होंने वहां अगरबत्ती लगा कर पूजा पाठ चालू कर दी। उसके बाद दूसरा डब्बा मुझे पकड़ा दिया। उन्होंने कहा कि इस डिब्बे को घर जा कर खोलना, तब आपको पैसा चार गुना मिलेगा।
उन्होंने मुझसे कहा था कि इस डिब्बे को रास्ते में मत खोलना। उन्होंने डराया कि अगर रास्ते में खोला तो जान भी जा सकती है। मैंने डब्बा घर जा कर खोला तो डब्बे में कुछ फूल पत्ती निकली। मैं समझ गया कि मैं ठगी का शिकार हो चुका हूं।
मैंने पुलिस में शिकायत की। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिसमें दिलीप नाथ, राहुल नाथ, विजय नाथ व गुड्डू को पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया। आरोपियों से ठगी में उपयोग की गई कार व 2 लाख 25 हज़ार रुपए भी बरामद किए।
इंदौर
ठग गिरोह पुलिस की गिरफ्त में, रुपए डबल करने का लालच देकर की थी ठगी
- 30 Nov 2022