Highlights

इंदौर

ठण्ड के तेवर फीके, पारा भी बढ़ेगा

  • 12 Dec 2022

इंदौर। इन दिनों दिन में हल्की ठण्ड से कंपकंपी का अहसास कराने वाली ठण्ड का मिजाज कुछ बदला सा है। पिछले तीन दिनों से दिन का पारा सामान्य से कम है जिससे हल्की सर्दी है जबकि रात में ठण्ड के तेवर फीके हैं जिसके चलते रात में ठण्ड लगभग नदारद है। मौसम वैज्ञानिकों ने अगले 72 घंटों में हल्के बादल छाने के साथ दिन और रात के तापमान में इजाफा होने के आसार बताए हैं।
शनिवार को इंदौर में दिन का अधिकतम तापमान 26.8 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से 2 डिग्री कम रहा। इसी तरह रात का न्यूनतम तापमान 13.5 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से 2 डिग्री अधिक है। इसके पूर्व शुक्रवार को दिन का अधिकतम तापमान 25.4 डिग्री सेल्सियस था जो सामान्य से 3 डिग्री कम रहा जबकि रात का न्यूनतम तापमान 11.5 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य था। यानी 24 घंटे में दिन और रात के तापमान में इजाफा हुआ है लेकिन दिन का तापमान अभी भी सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है।
रविवार सुबह हल्की कंपकंपी थी लेकिन धीर-धीरे वह भी कम हो गई। इस दौरान कोहरा नहीं था व विजिबिलिटी 6 किमी तक थी जबकि हवा की रफ्तार 10 किमी प्रति घंटा थी, इससे हल्की सर्दी का ही अहसास है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक 12-13 दिसम्बर तक मौसम ऐसा ही रहेगा। इसके बाद पश्चिम विक्षोभ के चलते बादल छाएंगे और तापमान में इजाफा होगा। उधर, बंगाल में एक्टिव साइक्लोन मैंडूस तमिलनाडु में तबाही मचाने के बाद आंध्र प्रदेश की ओर बढ़ गया था और मल्लपुरम तट से टकराने के बाद कमजोर पड़ गया।