इंदौर। देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी से संचालित स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम को कामन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) से जोडऩे को लेकर नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) राजी हो गया है। इन पाठ्यक्रम में प्रवेश को लेकर अलग से एग्जाम करवाई जाएगी।
यूनिवर्सिटी प्रशासन ने पाठ्यक्रम से जुड़ी सारी जानकारियां भेज दी है। फिलहाल अभी पंजीयन और परीक्षा को लेकर तारीख तय नहीं हुई है। अगले कुछ दिनों में स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। यूनिवर्सिटी के 10 प्रमुख विभाग में 20 स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम हैं, जिसमें एमबीए, एमए, एमकाम, एमएससी सहित अन्य कोर्स शामिल हैं। देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी के विभागों में प्रवेश के लिए होने वाली सीयूईटी एंट्रेंस एग्जाम को लेकर एनटीए ने गाइडलाइन जारी कर दी है। जिसमें निर्देश दिए है कि एग्जाम के दौरान स्टूडेंट ना ही अपना एग्जाम सेंटर बदल सकेंगे और न ही शिफ्ट में किसी प्रकार का कोई बदलाव होगा।
यूनिवर्सिटी अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक स्टूडेंट को अपने एडमिट कार्ड में दर्शाए गए एग्जाम सेंटर पर पहुंच कर निर्धारित समय में एग्जाम देना होगी। बता दें कि सीयूईटी के माध्यम से देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी में संचालित 23 ग्रेजुएशन कोर्स में स्टूडेंट को प्रवेश दिया जाएगा।
1.5 हजार सीटों के लिए 5 लाख से ज्यादा रजिस्ट्रेशन
सीयूईटी एग्जाम के जरिए यूनिवर्सिटी के एमबीए, बीबीए, पत्रिकारिता, बीफॉर्मा, बीबीए, एलएलबी और एमसीए सहित अन्य कोर्स की 1 हजार 500 सीटों पर स्टूडेंट को प्रवेश दिया जाएगा। प्रवेश के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 5 मई है। यूनिवर्सिटी से मिली जानकारी के अनुसार अभी तक 5 लाख से ज्यादा रजिस्ट्रेशन हो चुके है। इंदौर से लगभग 10 हजार स्टूडेंट ने रजिस्ट्रेशन कराया है।
इंदौर
डीएवीवी सीयूईटी की नई गाइडलाइन, स्टूडेंट नहीं बदल सकेंगे एग्जाम सेंटर, डेढ़ हजार सीटों के लिए रजिस्ट्रेशन
- 05 May 2022