एटीएम से रुपए निकालने वालों के लिए फिर दिल्ली पुलिस से करेंगे संपर्क
इंदौर। एक एटीएम से अलग-अलग ट्रांजैक्शन कर रुपए निकालने वाले अभी भी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आए हैं। सीसीटीवी फुटेज, पूछताछ और मुखबिर तंत्र से जानकारी जुटाने के बावजूद डेढ़ महीने बाद भी पुलिस खाली हाथ है। इस गैंग का कनेक्शन दिल्ली से होने के कयास लगाए जा रहे हैं। इसलिए इंदौर पुलिस एक बार फिर दिल्ली पुलिस से संपर्क करेगी।
मामला विजय नगर थाना क्षेत्र का है। 19 दिसम्बर को फइछ बैंक की विजय नगर ब्रांच के मैनेजर ने थाने में रिपोर्ट लिखाई थी। उन्होंने बताया था कि 5 और 6 अक्टूबर 2022 को दो बदमाशों ने अलग-अलग ट्रांजैक्शन कर रुपए निकाल लिए थे। 12 दिसम्बर को उन्हें विजिलेंस टीम से इसका पता चला था। बदमाशों ने 5 अक्टूबर को 27 संदिग्ध ट्रांजैक्शन कर 2 लाख 70 हजार और 6 अक्टूबर को 23 संदिग्ध ट्रांजैक्शन कर 2 लाख 29 हजार कुल 50 संदिग्ध ट्रांजैक्शन कर 4 लाख 99 हजार रुपए निकाल लिए। बदमाशों ने अलग-अलग डेबिट कार्ड का इस्तेमाल किया। ट्रांजैक्शन के दौरान एटीएम मशीन से टेम्परिंग की गई थी। जिसका सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को मिला था।
दिल्ली कनेक्शन, मांगी थी डिटेल
घटना के बाद पुलिस को कुछ इनपुट मिले। इस पर विजय नगर पुलिस को पूरे मामले के तार दिल्ली से जुड़े होने का संदेह हुआ। टीआई रविंद्र गुर्जर को पता चला कि दिल्ली में भी एटीएम से पैसे निकालने की कुछ वारदात हुई है। इसलिए इंदौर पुलिस ने दिल्ली पुलिस को लेटर लिखकर जानकारी मांगी थी।
डेढ़ महीने बाद भी खाली हाथ
टीआई से मामले में बात की तो उन्होंने बताया कि फिलहाल दिल्ली पुलिस ने कोई जानकारी नहीं दी है। इसलिए अब वे दोबारा इस मामले में दिल्ली पुलिस से संपर्क कर जानकारी मांगेंगे। देखा जाए तो डेढ़ महीने से पुलिस अभी तक इस मामले में खाली हाथ है।
रेकी कर की थी वारदात
पुलिस ने एटीएम रूम में लगे सीसीटीवी फुटेज के अलावा आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले थे। जिसमें ये संभावना नजर आ रही है कि बदमाशों ने रेकी कर वारदात को अंजाम दिया। बिल्डिंग के सिक्योरिटी गार्ड के इधर-उधर होते ही बदमाश एटीएम रूम में घुसे थे।
इंदौर
डेढ़ महीने बाद भी इंदौर पुलिस खाली हाथ
- 06 Feb 2023