इंदौर। चंदन नगर थाना क्षेत्र में करीब 22 लाख रुपए कीमत का डंपर चोरी हो गया। मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 12 घंटे में ही डंपर गुजरात के खेड़ा से जब्त कर लिया।
पुलिस के अनुसार 12 जून को चंदन नगर थाने पर फरियादी बबलू पिता मोहनलाल चौधरी निवासी जवाहर टेकरी ने अपने टाटा डंपर के चोरी हो जाने की रिपोर्ट की। अपराध कायम होने के तुरंत बाद थाना प्रभारी चंदन नगर निरीक्षक अभय नेमा द्वारा उक्त डंपर की तलाश हेतु तत्काल एक टीम गठित की गई और उसे डंपर की तलाश में रवाना किया गया । तलाश में चंदन नगर टीम घटना स्थल के आसपास के सीसीटीव्ही फुटेज और डंपर में लगे जीपीएस सिस्टम की सहायता से तत्काल गुजरात के लिए रवाना हुई तथा नाडियाड जिला खेड़ा गुजरात में डंपर में लगे जीपीएस की लोकेशन के आधार पर तलाश करते नेशनल हाइवे 228 पर पहुंचे जहां पर चोरी गए डंपर की तलाश की गई तो उक्त चोरी का डंपर हाइवे पर दिखा जिसे घेराबंदी कर जप्त किया गया। मामले में डंपर चोरी करने वालों की तलाश की जा रही है।
इंदौर
डंपर चोरी कर गुजरात ले गया, पुलिस ने ढूंढ निकाला
- 15 Jun 2022