Highlights

खेल

डेब्यू टेस्ट में रचा इतिहास : 17 साल की शेफाली ने तोड़ा 26 साल पुराना रिकॉर्ड

  • 18 Jun 2021

ब्रिस्टल। भारत और इंग्लैंड के बीच ब्रिस्टल में खेले जा रहे एकमात्र टेस्ट के दूसरे दिन शेफाली वर्मा ने इतिहास रच दिया। 17 साल की इस युवा खिलाड़ी ने 26 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। वह डेब्यू मैच में सर्वाधिक रन बनाने वाली भारतीय महिला क्रिकेटर बन गई हैं। उन्होंने चंद्रकांता कौल (75 रन, 1995) का रिकॉर्ड तोड़ा है।
डेब्यू मैच में शतक से चूकीं
शेफाली डेब्यू टेस्ट में शतक से चूक गईं। उन्होंने 152 गेंदों में 13 चौके और दो छक्के की मदद से 96 रन की बेहतरीन पारी खेली। 17 वर्षीय इस युवा खिलाड़ी ने 28वें ओवरी की दूसरी गेंद पर चौके के साथ अपना अर्धशतक (83 गेंद) पूरा किया था। बता दें कि 49वें ओवर की आखिरी गेंद पर क्रॉस ने उन्हें कैच आउट कराया। पहले विकेट के लिए शेफाली और स्मृति मंधाना के बीच 167 रनों की साझेदारी हुई। मंधना ने 155 गेंदों में 14 चौके की मदद से 78 रन की शानदार पारी खेली।