इंदौर। स्मार्ट सिटी कंपनी द्वारा बड़ा गणपति चौराहे के पास कड़ाबीन क्षेत्र में डाली जा रही ड्रेनेज लाइन के कारण मंगलवार सुबह आठ बजे इस क्षेत्र में नर्मदा की लाइन फूट गई। इसके कारण काफी मात्रा में नर्मदा का पानी सड़क पर बह गया। नर्मदा प्रोजेक्ट के अफसरों को जैसे ही इसकी जानकारी मिली, कालोनियों को टंकी के द्वारा सप्लाय किए जाने वाले पाइप लाइन के वाल्व बंद करवाए गए।
नर्मदा प्रोजेक्ट के अफसर पीएस आरोलिया के मुताबिक स्मार्ट सिटी कंपनी द्वारा इस क्षेत्र में ड्रेनेज लाइन डाली जा रही थी। खोदाई की प्रक्रिया के दौरान ही 250 एमएम की एडीपी की नर्मदा लाइन फूटी। जिंसी पानी की टंकी से आसपास के इलाकों में इस पाइप लाइन से मंगलवार सुबह जल प्रदाय किया जा रहा था। जानकारी मिलने के बाद स्मार्ट सिटी कंपनी की टीम ने लीकेज सुधार का कार्य शुरू किया। लीकेज के कारण बड़ा गणपति क्षेत्र में कुम्हार मोहल्ला, तेली बाखल, मालगंज व कैलाश मार्ग में मंगलवार को जल प्रदाय नहीं हो सका। इस वजह से इस क्षेत्र में निगम को पानी के टैंकर पहुंचाने पड़े हैं।
इंदौर
ड्रेनेज लाइन के कारण कड़ाबीन क्षेत्र में नर्मदा लाइन फूटी
- 18 May 2022