बॉलीवुड के तमाम स्टार किड्स अपने बॉलीवुड डेब्यू से पहले ही खूब लाइमलाइट बटोर लेते हैं और इस लिस्ट में शनाया कपूर का नाम भी जुड़ चुका है। बॉलीवुड एक्टर संजय कपूर की लाडली बेटी शनाया कपूर जल्द ही फिल्मों की दुनिया में एंट्री मारने वाली हैं लेकिन उससे पहले ही वह कई वजहों से सुर्खियां बटोर रही हैं। यूथ के बीच शनाया कपूर अपने स्टाइलिश अंदाज और क्यूट लुक के लिए जानी जाती हैं। सोशल मीडिया पर भी शनाया काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन लोग उनके फैशन सेंस की खूब तारीफ करते हैं। वैसे देखा जाए तो अमूनन सभी स्टारकिड्स ट्रोल्स के निशाने पर रहते हैं लेकिन शनाया के साथ ऐसा एक-दो बार ही हुआ है कि जब लोगों ने उन्हें निशाने पर लिया था। शनाया कपूर का एक वीडियो सामने आया है जिसे देखने के बाद लोग उनकी खूब टांग खिंचाई कर रहे हैं।