Highlights

इंदौर

ड्रग केस में 12 पैडलर की तलाश

  • 22 Oct 2022

इंदौर। ड्रग सप्लाई के आरोपी आदम मुन्नवर खान उर्फ लाला (प्रतापगढ़) से संयोगितागंज पुलिस पूछताछ कर रही है। वह लंबे समय से ड्रग (स्मैक) सप्लाई कर रहा था। टीआइ तहजीब काजी के मुताबिक, आदम आजाद नगर, संयोगितागंज, चंदन नगर, खजराना क्षेत्र के पैडलर को तीन हजार रुपये प्रतिग्राम के मूल्य पर ड्रग सप्लाई करता था। पैडलर उसमें अल्प्राजोलम और नाइट्रावेट की गोलियों का पावडर मिला कर नशीला पदार्थ तैयार कर लेते थे। आरोपी बाद में उसे स्कूल-कालेज के छात्रों को पुडिय़ा बना कर बेच देते थे। पुलिस ने अभी तक 12 से ज्यादा पैडलर चिन्हित कर लिए हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।