Highlights

इंदौर

डेली कॉलेज जोन में बिजली कटौती से परेशान रहवासी

  • 16 Jun 2022

किसी भी समय बिना शेड्यूल बत्ती गुल
इंदौर। डेली कॉलेज विद्युत झोंन में पिछले कुछ दिनों से नए अफसरों की भारी लापरवाही चल रही है। दरअसल डेली कॉलेज झोंन में पिछले कुछ समय से पुराने अनुभवी अफसरों के रिटायर्ड होने और कुछ के ट्रांसफर होने से यहां बिजली का संकट पैदा होने लगा है। जिसके कारण क्षेत्र में लंबे समय से बगैर शेड्यूल के दिनभर में कई बार बत्ती गुल हो रही है। जिससे भरी गर्मी में लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
दरअसल मूसाखेड़ी-आजादनगर क्षेत्र के विद्युत झोन डेली कॉलेज में पिछले कुछ महीनों से पुराने अनुभवी अफसरों के ट्रांसफर होने या रिटायर्ड हो जाने से परेशानी हो रही है। जिसके कारण 32 हजार से ज्यादा कंज्यूमर्स वाले इस झोंन में गर्मी में बार - बार की कटौती से लोगों को भारी परेशानी हो रही है। यही नहीं हालत यह है कि मेंटेनेंस के नाम पर लंबे समय से घंटों बिजली कटौती के बाद भी अब बारिश के बहाने कटौती की गई। लोगों ने बताया क्षेत्र के आधे से ज्यादा फीडर बंद होने से शनिवार से रविवार दिनभर के बाद रात में सोमवार सुबह से कई एरियों में बेवजह घटों तक बत्ती गुल रही है जिससे क्षेत्र के लोगों में नाराजगी है। इधर लोगों का कहना है कि निगम चुनाव के चलतें 3 साल से एक ही जगह जमें अफसरों को हटाने के बजाय यहां पिछले साल दिवाली के आसपास आए अधिकारी अभिषेक रंजन को हटाकर ट्रांसफर कर दिया। इससे पहले डेढ़ साल पहले आए राकेश रंजन को हटाकर देपालपुर क्षेत्र के हातोद भेज दिया गया।