Highlights

इंदौर

डिलीवरी ब्वाय की हत्या में सुराग नहीं लगा

  • 01 Aug 2022

इंदौर। बाणगंगा थाना क्षेत्र में हुई जोमैटो के डिलीवरी ब्वाय की हत्या के मामले में पुलिस को अब तक कोई सुराग नहीं मिला है। जहां ये घटना हुई वह इलाका सुनसान होने और सीसीटीवी, स्ट्रीट लाइट नहीं होने से पुलिस की परेशानी और बढ़ गई है। हालांकि पुलिस ने मृतक के मोबाइल की भी जांच की, लेकिन उसमें भी कुछ नहीं मिला। गुरुवार रात को बर्फानी धाम इलाके में रहने वाले सुनील वर्मा की तीन बदमाशों ने चाकू मारकर हत्या कर दी थी। बाणगंगा पुलिस के मुताबिक युवक के साथ जहां पर ये घटना हुई थी। वहां दूर-दूर तक न तो स्ट्रीट लाइट लगी है, न ही सीसीटीवी कैमरे हैं और न ही कोई मकान बना है। यह एक नव निर्माणाधीन रोड है। पुलिस को इस कारण भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि पुलिस घटना स्थल का मौका-मुआयना कर चुकी है, मगर पुलिस को वहां से कुछ हाथ नहीं लगा। पुलिस के मुताबिक मृतक के मोबाइल से भी कोई खास जानकारी हाथ नहीं लगी है। वह धार्मिक चीजें ज्यादा देखता था। हालांकि इस मामले की जांच की जा रही है। इधर, बताया जा रहा है कि पुलिस घटना स्थल के आसपास और अन्य स्थानों पर लोगों से पूछताछ कर रही है। ताकि इस हत्या से जुड़ा कोई सुराग मिल सके। देखा जाए तो सुनसान रास्ते ने पुलिस की परेशानी को बढ़ा दिया है।