चलती गाड़ी पर सिगरेट जलाकर पीने से हुआ हादसा
इंदौर। बीती रात चलती गाड़ी पर एक्टिवा सवार युवक को सिगरेट पीना महंगा पड़ गया। सिगरेट पीने के चक्कर में गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई और दोनों युवक व युवती बुरी तरह घायल हो गए। उपचार के लिए तीनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल है। हादसे में युवती को मामूली चोट लगी थी, जिससे वह अपने घर चली गई। पुलिस मर्ग कायम कर मामले में जांच कर रही है।
विजय नगर पुलिस ने बताया कि हादसा थाना क्षेत्र में भंडारी अस्पताल के समीप हुआ। सूचना मिली थी कि यहां पर एक एक्टिवा गाड़ी डिवाइडर से टकराई है, जिससे दो युवक बुरी तरह घायल हुए हैं, जबकि एक युवती को मामूली चोटें आई हैं। पुलिस के पहुंचने के पहले ही लोगों ने घायलों को भंडारी अस्पताल में भर्ती कराया था। यहां से एक युवक को जिसकी हालत ज्यादा गंभीर थी, उसे एंबुलेंस से एमवाय अस्पताल रैफर किया गया। जहां उसने दम तोड़ दिया, जबकि दूसरे का इलाज चल रहा है।
पुलिस के मुताबिक मोहम्मद वकार पिता मोहम्मद सलीम (19) है, जबकि घायल उसका दोस्त जैद व एक युवती है। थाने के सहायक उपनिरीक्षक कोमलराम मालवीय ने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि तीनों एक्टिवा पर सवार होकर कहीं पर जा रहे थे। रास्ते में चलती गाड़ी पर वकार ने सिगरेट जलाई और एक हाथ से गाड़ी चलाते हुए पीने लगा, इसके चलते रफ्तार में गाड़ी होने से वह अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। नीचे गिरते ही तीनों घायल हो गए। राह चलते लोगों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया। मामले में पुलिस मर्ग कायम कर आगे की जांच कर रही है।
इंदौर
डिवाइडर से टकराई गाड़ी, एक की मौत, दूसरा घायल
- 15 Nov 2022