नई दिल्ली। रैसी वान डेर डुसेन और डेविड मिलर की विस्फोटक पारियों की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने पहले टी20 मुकाबले में भारत को पांच गेंद शेष रहते सात विकेट से मात देकर उसका विश्व रिकॉर्ड बनाने का सपना तोड़ दिया। 212 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका ने 19.1 ओवर में ही तीन विकेट पर 212 रन बनाकर भारत की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। अगर भारत यह मैच जीतता तो वह लगातार टी20 मैच जीतने में नया विश्व रिकॉर्ड बनाता, लेकिन दक्षिण अफ्रीका की मिलर और डुसेन की जोड़ी ऋषभ पंत की कप्तानी वाली भारतीय टीम पर भारी पड़ गई। चलिए आपको बताते हैं भारतीय टीम की हार की 5 बड़ी वजहें, जिसके कारण टीम ने पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच गंवा दिया है।
ऋषभ पंत के नेतृत्व वाली भारतीय टीम के पास दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इतिहास रचने का शानदार मौका था। लेकिन पहले मैच में कप्तानी का दबाव ऋषभ पंत के फैसलों में साफ झलक रहा था। आईपीएल 2022 में सबसे ज्यादा विकेट झटककर पर्पल कैप जीतने वाले युजवेंद्र चहल को पंत ने सिर्फ 2 ओवर करवाए थे और फिर उन्हें आखिरी ओवर फेंकने के लिए कहा, जहां पर मैच दक्षिण अफ्रीका के पाले में पहुंच चुका था। ज्यादातर गेंदबाजों की पिटाई के बावजूद पंत ने हार्दिक को गेंद नहीं सौंपी। हालांकि वह भी अपने पहले ओवर में 18 रन खर्च कर चुके थे। लेकिन हार्दिक बेहतर कर सकते थे।
आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस के लिए फिनिशर की भूमिका निभाने वाले डेविड मिलर भारत के खिलाफ पहले टी20 मैच में भी अपने वही पुराने अंदाज में दिखे। डिकॉक के आउट होने के बाद क्रीज पर उतरे डेविड मिलर ने शुरुआती 10 गेंदों में सिर्फ 9 रन बनाए थे। लेकिन उसके बाद वह भारतीय गेंदबाजों पर जमकर बरसे और अगली 13 गेंदों में ताबड़तोड़ 40 रन ठोक दिए। वहीं उनके जोड़ीदार डुसेन भी लगभग दो जीवनदान मिलने के बाद खतरनाक तरीके से बल्लेबाजी करते हुए नजर आए। उन्होंने 37 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। इन दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 64 गेंदों में 131 रन की नाबाद साझेदारी हुई। मिलर ने 31 गेंद में 64 रन और डुसेन ने 46 गेंद में 75 रन बनाए।
भारतीय टीम ने युवा बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत दक्षिण अफ्रीका की अनुभवी गेंदबाजी आक्रमण के सामने 211 रनों का विशाल स्कोर बनाया था। भारत के पास डिफेंड करने के लिए बड़ा टोटल था। लेकिन एक समय जब मैच में दोनों टीमें बराबरी पर थी, तभी श्रेयस अय्यर ने रासी वैन डर डुसेन का एक आसान सा कैच छोड़ दिया और ये कैच गंवाना भारत के लिए काफी महंगा पड़ा। क्योंकि रासी को 30 के स्कोर पर जीवनदान मिला था और उसके बाद उन्होंने पीछे मुडकर नहीं देखा और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम के लिए विजयी चौका लगाया।
पारी के 14वें ओर में भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के पास वैन डर डुसेन को रन आउट करने का शानदार मौका था। अगर वह नॉन स्ट्राइक पर डायरेक्ट थ्रो करने में कामयाब होते तो मैच में भारत वापसी करने में कामयाब हो सकता था। हालांकि इस थ्रो के दौरान हार्दिक थोड़े सुस्त दिखे। उस समय वैन सिर्फ 22 रन के स्कोर पर थे।
भारतीय तेज गेंदबाज इस मैच में अफ्रीकी बल्लेबाजों के सामने घुटने टेकते हुए नजर आए। अनुभवी गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार भी काफी महंगे साबित हुए और डेथ ओवर स्पेशलिस्ट ने अपने आखिरी ओवर में 22 रन लुटाए। किफायती गेंदबाजी करने के लिए मशहूर हर्षल पटेल ने अपने 4 ओवर के कोटे में 43 रन खर्च किए। मिलर और डुसेन की जोड़ी को भारतीय गेंदबाज तोड़ने में नाकाम रहे, जोकि भारत की हार का सबसे बड़ा कारण रही। अक्षर पटेल ने 4 ओवर में 40 रन दिए। चहल ने 2.1 ओवर में 26 रन लुटाए।
साभार अमर उजाला
खेल
डेविड मिलर-रैसी वान डेर डुसेन की जोड़ी ने भारत से छीनी जीत

- 10 Jun 2022