Highlights

इंदौर

डांस टीचर को डंडों से पीटा

  • 26 Nov 2022

इंदौर। अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र में पार्किंग को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया।एक पक्ष ने डांस टीचर की डंडो से पिटाई कर दी।देर रात तक थाने में हंगामा होता रहा।भाजपा नेता भी थाने पहुंच गए।रात में पुलिस ने दोनों पक्षों के विरुद्ध केस दर्ज किया।पुलिस के मुताबिक क्रांति कृपलानीनगर निवासी 24 वर्षीय सतवानी का सिद्धार्थनगर (केशरबाग रोड़) पर डांस,जुम्बा,योगा क्लास सेंटर है। गुरुवार को कार खड़ी करने संदीप गंगवाल अन्य से विवाद हो गया। आरोप है खुशबू व उसके भाई से अभ्रदता से बात की। आरोप है कि दुकान संचालक संदीप ने गुंडो को बुला लिया। संदीप ने डंडे से हमला कर दिया। युवती के भाई के साथ भी मारपीट कर दी। थाने पहुंचे तो भाजपा नेता भरत रघुवंशी व अन्य भी आ गए। पुलिस ने खुशबू की शिकायत पर संदीप गंगवाल और उसके साथियों के खिलाफ केस दर्ज किया। हालांकि बाद में पूनम गंगवाल की शिकायत पर खुशबू,सोनू,नारायण सतवानी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।