इंदौर। शहर में बाग टांडा के डकैत-लुटेरे-नकबजन गैंग दर्जनों वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। राऊ में कृष्णा पेराडाइज कालोनी में घर में घुसकर मारपीट और लूट की वारदात हुई थी। उस वारदात में शामल एक कुख्यात आरोपी को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया था। वारदात में शामिल एक आरोपी की मौत हो चुकी है जबकि दो अन्य अभी तक फरार है। इसी मामले में गैग के फरार इनामी सरगना को क्राइम ब्रांच ने पकड़ा है। करीब चार साल से फरार इस डकैत गैंग के सरगना पर पुलिस ने पांच हजार रुपए का इनाम भी घोषित कर रखा था।
पकड़ाए आरोपी का नाम भुवानसिहं सिंगार है वह टाण्डा की गैंग का मुख्य सरगना है। इसके पहले भी गैंग के एक सदस्य मोहन को भी क्राइम ब्रांच ने पूर्व में ही गिरफ्तार किया था। आपरेशन क्राइम कंट्रोल के तहत पुलिस ने फरार आरोपियों की तलाश में विशेष टीम को सक्रिय किया गया है। इस अभियान में क्राइम ब्रांच ने कुछ विशेष मुखबिरों को भी सक्रिय किया है। क्राइम ब्रांच की टीम को मुखबीर के द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी कि राऊ क्षेत्र की श्री कृष्ण पेराडाईज कालोनी में 2018 में घर में घुसकर मारपीट कर उससे सोने चांदी के जेवरात लूटने वाले प्रकरण का फरार ईनामी आरोपी भुवानसिहं सिंगार अपने घर पर अपनी पत्नी एवं बच्चो से मिलने के लिये आने वाला है। टीम ने मुखबिर के बताए स्पाट के आसपास घेराबंदी की और भुवानसिहं सिंगार पिता रडू सिंगार,ग्राम गुराडिया, टाण्डा जिला धार को पकडा। उल्लेखनीय है कि भुवानसिहं ने अपने साथी घमसिहं , वेलसिहं , आकेश व मोहन के साथ मिलकर 24 जनवरी 2018 की रात्री को श्री कृष्ण पेराडाईज कालोनी में हार्डवेयर व्यापारी किशोर अग्रवाल के घर में घुसकर अग्रवाल और उनकी पत्नी से मारपीट कर सोने के जेवर एवं नकदी लूट की वारदात को अंजाम दिया था। घटना के कुछ समय बाद ही आरोपी मोहन को भी क्राइम ब्रांच ने ही पकडा था तथा अन्य आरोपी व उक्त आरोपी भुवानसिहं पर पुलिस ने पांच -पांच हजार रुपए के इनाम की घोषणा की थी। आरोपी भुवानसिहं टाण्डा की गैंग का मु य सरगना है । उक्त गैंग के एक सदस्य आकेश की पिछले साल मौत हो चुकी है । बाकी अन्य दो आरोपी वैलसिहं व घमरसिहं अभी भी फरार है जिनकी भी सरगर्मी से तलाश की जा रही है। आरोपी से शहर की अन्य इसी तरह की जाने वाली वारदातों के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है। कई वारदातों का खुलासा होने की संभावना है।
इंदौर
डकैती का फरार आरोपी पकड़ाया, पुलिस ने घोषित कर रखा थ इनाम
- 20 Jul 2022