पुलिस को देखकर अचानक भागने में गिरने से तीन बदमाश हुए घायल
12 बोर बंदूक, अवैध तलवार, चाकू, टामी तथा लाल मिर्च पाउडर बरामद
इंदौर। पुलिस ने डकैती की योजना बनाते हुए बदमाशों को पकड़कर उनके पास से हथियार बरामद किए हैं। जब पुलिस मुखबिर की सूचना पर इन्हें पकडऩे के लिए पहुंची तो वे भागने लगे। इस दौरान गिरने से तीन बदमाश घायल हो गए। आरोपियों ने पूर्व में लसूडिय़ा थाना क्षेत्र में हुई वारदात भी कबूली है।
लसूडिय़ा पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि स्कीम 136 स्थित आइडिया मल्टी के पास खाली मैदान में बदमाश सूरज मारकंडे अपने साथियों के साथ स्कीम 136 के किसी मकान में डाका डालने की योजना बना रहा है सभी बदमाश हथियार सहित है व बैठकर नशा कर रहे हैं सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी लसूडिया श्री संतोष दूधी द्वारा गठित टीम ने स्कीम 136 आइडिया मल्टी के पास खाली मैदान से दबिश देकर 5 बदमाशों को 12 बोर बंदूक , अवैध तलवार, चाकू , टामी जैसे खतरनाक हथियार सहित पकड़ा।
पकड़ाए आरोपियों में सूरज पिता राजकुमार मारकंडे उम्र 25 साल निवासी लाला का बगीचा थाना एमआईजी इंदौर 2. सोनू पिता जगदीश बोरासी उम्र 22 साल निवासी बजरंग नगर बमोरी थाना हीरा नगर इंदौर 3. फैजल उर्फ मक्खी पिता मोहम्मद नासिर खान उम्र 22 साल निवासी उस्मान गेट के अंदर शाही बाग कॉलोनी खजराना इंदौर 4. साजिद पिता रुस्तम खान उम्र 23 साल निवासी उस्मान गेट के अंदर शाही बाग कॉलोनी खजराना इंदौर व 5. आशीष पिता जगदीश 84 उम्र 29 साल निवासी बजरंग नगर बमोरी थाना हीरा नगर शामिल हैं। एक आरोपी बुरा कबाड़ी निवासी ममता कॉलोनी खजराना का मौका पाकर फरार हो गया । पुलिस को देखकर भागे आरोपी जिन्हें गिरने पढऩे से हाथों पैरों में तथा शहर में चोट आई। गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में 15 दिवस पर महालक्ष्मी नगर 8 सेक्टर से एक 12 बोर बंदूक कुछ नकदी व अन्य जेवरात भी चोरी करना बताया आरोपियों से अन्य मामलों में भी पूछताछ की जा रही है ।
इंदौर
डकैती की योजना बनाते हुए 5 बदमाश पकड़ाए
- 05 Aug 2022