Highlights

इंदौर

तेज रफ्तार कार ने दो को रौंदा

  • 26 Mar 2024

होली की शाम हुए हादसे में तीन घायल,लोगों ने कार चालक को पीटा
इंदौर। चंदन नगर में होली की शाम तेज रफ्तार कार ने दो से ज्यादा लोगों को रौंद दिया। हादसे में दो युवक गंभीर रूप से घायल हुए है। कार ड्राइवर ने आधा दर्जन से ज्यादा वाहनों को भी टक्कर मारी। इस हादसे में कार में सवार युवकों सहित पांच लोगो के घायल होने की जानकारी सामने आई है।
डीसीपी ऋषिकेश मीणा के मुताबिक घटना सोमवार शाम चंदन नगर इलाके की है। यहां एक तेज रफ्तार स्विफ्ट कार ने सडक़ पर खड़े लोगों को रौंद दिया। इसमें बाइक सवार दो लोगों सहित एक ठेले वाले को चोट आई है। जिसमें तीनों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। डीसीपी के मुताबिक कार सवार नशे में थे। जो बाइक और वहां खड़े ठेलों को टक्कर मारते हुए निर्माणाधीन सडक़ के यहां कार सहित जा घुसे। इसके बाद यहां मौजूद भीड़ ने उनकी पिटाई कर दी। नशे में होने के चलते कार में सवार लडक़ों को भी बाद में पुलिस ने उठाकर अस्पताल पहुंचाया। उनकी हालत भी ठीक है। अभी वह नशे के कारण बोलने की स्थिति में नही है। सभी के परिवार की जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस ने मौके से टक्कर मारने वाली कार जब्त की है।